Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ अपने गानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों के गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं. हाल ही में टोनी के कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए है जो चर्चा में है. अब टोनी कक्कड़ पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. खबरों की मानें तो टोनी कक्कड़ (Tonny kakkar) और बिग बॉस 14 फेम निक्की तम्बोली ( Nikki tamboli ) एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.
इंडिया फ़ोरम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, निक्की तम्बोली और टोनी कक्कड़ इंडस्ट्री के नए कपल हैं. वही निक्की तम्बोला ( Nikki tamboli) का नया गाना ‘बर्थडे पारी’ रिलीज हो चुका है. ये सॉन्ग निक्की ने मीत ब्रदर्स के साथ किया है. ये म्यूजिक वीडियो बहुत पॉप्लर हो चुका है. निक्की तम्बोली आनेवाले म्यूजिक वीडियो में टोनी कक्कड़ के साथ ही नज़र आनेवाली हैं .
निक्की तम्बोली कोरोना पॉजिटिव
बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट और साउथ एक्ट्रेस निक्की तंबोली कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उनकी रिपोर्ट 19 मार्च को आई थी जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर साझा की थी. निक्की अपने आनेवाले म्यूजिक वीडियो के शूट को लेकर 16-17 मार्च तक चंडीगढ़ में थी. इस वीडियो में निक्की ने टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ काम कर रही है. शूट से लौटने के बाद एहतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट कराया, जो पॉजिटिव आया है.
‘आप इतने क्यूट कैसे हो’
हाल ही में टोनी कक्कड़ (Tony kakkar) ने अपनी एक फोटो इंस्टा पर शेयर की थी जिसपर निक्की के कमेंट ने फैंस का खूब ध्यान खींचा था. निक्की ने कमेंट किया ”आप इतने क्यूट कैसे हो” हलांकि टोनी ने इसका रिप्लाई अभी तक नहीं दिया हैं. साथ ही टोनी ने इंस्टा में एक वीडियो निक्की के साथ पोस्ट की है जिसमे टोनी के नए सांग ” तेरा सूट ” पर डांस करते नज़र आ रहे हैं.
निक्की तम्बोली और टोनी कक्कड़ जिस तरह से साथ में वक्त बिता रहे हैं और सोशल मीडिया पर इश्क जता रहे हैं, उसे देखकर वाकई लग रहा है कि इनके बीच कोई खिचड़ी पक रही है. टोनी कक्कड़ और निक्की तम्बोली कब तक अपने रिश्ते पर जुबान खोलेंगे, यह देखना दिलचस्प रहेगा.