New Zealand Police Dance Video : बॉलीवुड गानों को क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं. कई देशों में बॉलीवुड फिल्‍मों और गानों के फैन रहते हैं. बॉलीवुड के कई सितारों की दीवानगी भी विदेशों के फैंस में देखी जाती है. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें न्यूजीलैंड के पुलिसवाले बॉलीवुड गानों पर जबरदस्‍त डांस करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिवाली के मौके पर शूट किया गया है. यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.

बता दें कि 14 नवंबर को भारत समेत दुनियाभर के कई हिस्‍सों में मनाया जाता है. भारतीय मूल के लोग न्‍यूजीलैंड में भी धूमधाम से दिवाली मनाते हैं जिसमें वहां के लोग शामिल होते हैं. इस वीडियो में हल्‍के ब्‍लू ड्रेस में न्‍यूजीलैंड की पुलिस बॉलीवुड गानों पर डांस कर रहे हैं. उनके सामने जो लोग कुर्सी पर बैठे हुए है वह उनका डांस रिकॉर्ड करते और हुटिंग करते दिख रहे हैं.

न्यूजीलैंड के भारतीय उच्चायोग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने मल्टीकल्चरल काउंसिल ऑफ वेलिंगटन द्वारा आयोजित एक दिवाली कार्यक्रम में ‘कर गई चुल’ और काला चश्मा गाने पर पुलिस अधिकारियों को पैर हिलाते हुए एक वीडियो साझा किया.

उत्साह से नृत्य करते हुए, न्‍यूजीलैंड पुलिस ने ‘काला चश्मा’ का हुक स्‍टेप भी बखूबी किया. उनका एनर्जी लेवल देखने लायक है. इन पुलिस अधिकारियों ने बॉलीवुड गानों पर डांस परफॉर्मेंस देकर सबका दिल लूट लिया. वहां मौजूद अफसरों ने खुशी होकर ताली बजाई. इस वीडियो को भारत में भी बेहद पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने ट्वीट किया, “बहुत बहुत धन्यवाद, न्यूजीलैंड पुलिस, आपने हमारे त्योहार दिवाली को बहुत धूमधाम से मनाया.”

Also Read: मौनी रॉय बीच किनारे दिखीं बेहद बोल्‍ड, सोशल मीडिया पर हॉट लुक वायरल

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ गोरे लोगों को विदेशी चीजों का बहुत शौक होता है. और वे लंबे समय से पूर्वी चीजों से मोहित हो गए हैं. यह एक कारण है. अन्य कारण भी हो सकते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हैप्‍पी दिवाली. आपके डांस को सैल्‍यूट.’ एक और यूजर ने लिखा,’ डांस शानदार.’