नेहा सिंह राठौर बिहार की चर्चित लोक गायिका है. कुछ दिनों पहले उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के समय व्यंग गीत “बिहार में का बा” गाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस बार नेहा सिंह ने कुछ दिनों पहले आए अग्निपथ योजना पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक व्यंग गीत साझा किया है जिसका नाम “हमसे ना होई अग्निबीर के बेगरिया” है. ये गाना बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. आइये सुनते हैं ये वायरल गीत….