नेहा सिंह राठौर ने अग्निपथ योजना पर कसा तंज, वायरल हो रहा “हमसे ना होई अग्निबीर के बेगरिया” गीत

बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार उन्होनें अग्निपथ योजना पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक गीत पोस्ट किया है. इस गीत का नाम "हमसे ना होई अग्निबीर के बेगरिया" है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 2:01 PM
an image

नेहा सिंह राठौर बिहार की चर्चित लोक गायिका है. कुछ दिनों पहले उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के समय व्यंग गीत “बिहार में का बा” गाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस बार नेहा सिंह ने कुछ दिनों पहले आए अग्निपथ योजना पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक व्यंग गीत साझा किया है जिसका नाम “हमसे ना होई अग्निबीर के बेगरिया” है. ये गाना बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. आइये सुनते हैं ये वायरल गीत….

Exit mobile version