फिल्म गिन्नी वेड्स सनी के लिए मीका सिंह, रैपर बादशाह, बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ एक साथ मिलकर दर्शकों के लिए वेडिंग पार्टी एंथम लेकर आए है. इस गाने का नाम है ‘सावन में लग गई आग’. इस गाने को खुद मीका सिंह और पायल देव ने कंपोज किया है और मीका, पायल देव, बादशाह और मोहसिन शेख ने लिखा है. वहीं, इस गाने को मीका, बादशाह और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. सावन में लग गई आग’ गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. गाने में एक्ट्रेस यामी गौतम और विक्रांत मैसी कमाल का डांस करते नजर आ रहे हैं.

Also Read: Kaun Banega Crorepati 12, Episode 2 Latest Update: कोरोना संकट में चली गई नौकरी? फिर किस्मत पलटी और आ गए केबीसी के हॉटसीट पर