neha kakkar in saregamapa lil champs : बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. नेहा के गाने भी एक के बाद एक हिट हो रहे हैं. वहीं, नेहा अपने डांसिंग स्किलस और क्यूटनेस से सबका दिल जीतते रहती हैं. इन दिनों नेहा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वो रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स के स्टेज पर गोबर से उपले बनाती नजर आ रही हैं.

दरअसल, ये वीडियो सारेगामापा लिटिल चैंप्स का है. शो के दौरान एक बच्चे ने नेहा से यह कहा कि वह अपने गांव में दोस्तों के साथ आपके गाने सुनकर गोबर से उपले बनाता है, तो इस पर नेहा काफी खुश हो गईं. लेकिन इसी के साथ ही बच्चे ने सिंगर से उपले बनाने की रिक्वेस्ट कर डाली. जिसके बाद नेहा कक्कड़ उपले बनाने के लिए स्टेज पर आती है. उपले बनाते वक्त नेहा के एक्सप्रेशन देखने लायक है. नेहा उपले बनाते वक्त अपने नाक-मुंह सिकोड़ने लगती है.

हाल ही में जानीमानी सिंगर ने यूट्यूब (YouTube) पर एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल एक्स एक्ट्स चार्ज ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें साल 2019 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फीमेल आर्टिस्ट में नेहा कक्‍कड़ का नाम भी शामिल हैं. खास बात यह है कि नेहा इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर हैं. नेहा के अलावा इस लिस्‍ट में सभी इंटरनेशनल सेलीब्रिटीज हैं.

Also Read: Dil Ko Karar Aaya Song Release: रिलीज के साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा का गाना यूट्यूब पर छाया, फैंस बोले- सॉन्ग सुपरहिट

नेहा कक्‍कड़ के गाने अक्‍सर ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. जानीमानी सिंगर सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. इस प्‍लेटफॉर्म पर वह फोटोज और तसवीरों के अलावा कई बार अपनी दिल की बातें भी शेयर करती हैं. बता दें कि लाइव कॉन्सर्ट के अलावा नेहा टीवी सिगिंग रियेलिटी शो को भी जज करती आई हैं. उन्होंने कई वीडियो एल्बमों में गाने के साथ-साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है.

Posted By: Divya Keshri