नेहा कक्कड़ अपने फैंस की हॉट फेवरेट बनी हुई हैं. नेहा एक बार फिर अपने पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ मिलकर अपने नए म्यूजिक वीडियो के जरिए लोगों का दिल जीतने आ रही हैं. इस म्यूजिक वीडियो का नाम ‘खड़ तैनू मैं दस्सा’ (Khad Tainu Main Dassa) है। और लेटेस्ट वीडियो जारी कर सिंगर ने इसके रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. नेहा ने रोहनप्रीत के साथ म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर कर बताया है कि 18 मई को ‘खड तैनू मैं दस्सा’ रिलीज करने वाली हैं

सोशल मीडिया पर इस गाने के पोस्टर को शेयर किया गया है. इस पोस्टर पर 2 घंटे के अंदर साढ़े 5 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस इस पोस्टर पर प्यार दे रहे हैं साथ ही इन्हें ‘बेस्ट कपल’ भी बता रहे हैं.

लड़ाई करते हुए शेयर किया वीडियो

हाल ही में नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ झगड़ा करते हुए वीडियो शेयर की थी. वीडियो में दोनों प्यार वाली नोक झोंक करते नजर आ रहे हैं. नेहा के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा रोहन से जाने को कहती नजर आ रही हैं, जिस पर रोहन नेहा के सिर पर बार बार मारते नजर आ रहे हैं, जिससे नेहा को भी गुस्सा आ रहा होता है, इसके बाद गुस्से में नेहा भी रोहन को मारती हैं. इस गाने के बैकग्राउंड में एक म्यूजिक सुनाई दे रही है. नेहा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- #KhadTainuMainDassa.

नेहा का वायरल हुआ ये वीडियो

नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Neha Kakkar Instagram) पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो पीले रंग के सूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस दौरान सिंगर लोगों से कोरोना महामारी के दौरान पॉजिटिव रहने की बात कहती हैं.

खयाल रखया कर को भी मिला था दर्शकों का प्यार

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने अपने गाने खयाल रखया कर की अनाउंसमेंट के साथ सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था. नेहा के शादी के दो महीने बाद बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर की थी. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.