नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद से एक तरफ जहां सियासी उथल-पुथल जारी है, वहीं दूसरी तरफ ट्विटर पर मीम्स का सैलाब आया है. यूजर अब इस बात को कपिल शर्मा के शो से जोड़ रहे हैं और अर्चना पूरन सिंह को लेकर मीम्स बना रहे हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ समय पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा थे. बाद में पॉलिटिकल करियर को देखते हुए उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद अर्चना पूरन सिंह शो का हिस्सा बनी. अब जब सिद्धू ने क्रांगेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, तो लोगों ने अर्चना पूरन सिंह को लेकर मीम्स बनाने शुरू कर दिए.

सिद्धू के घोषणा के बाद अर्चना पूरन सिंह ट्विटर पर छा गई. हर जगह उनका ही नाम और उनके ही मीम्स दिखने लगे. किसी यूजर ने कहा ‘इस्तीफे के बाद सबसे ज्यादा अपसेट अर्चना हैं’, किसी ने तसवीर लगा कर कहा ‘दीदी डर गई’. वहीं दूसरे यूजर ने डाला ‘अब उनका कैरियर संकट में है’.

आपको बता दें कि इस शो में जज को लेकर पहले भी कई तरह के मजेदार किस्से हो चुके हैं. पहले भी कई बार कपिल शो में सिद्धू की बात निकालकर अर्जना के मजे ले चुके हैं. एक वाक्या में अर्चना ने कहा था कि सिद्धू के पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद उनके घर पर फूल और गुलदस्ते आते थे. इस बात की मुबारकबाद के साथ कि अब वे आराम से जज बनी रहें, सिद्धू गए.

Also Read: सांवले रंग के कारण ईशा गुप्ता को बचपन में ‘काली मां’ बुलाते थे लोग, एक्ट्रेस ने शेयर की इंमोशनल स्टोरी

Posted By Ashish Lata