Zwigato First Look: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज़्विगाटो’ (Zwigato) का फर्स्ट लुक आज रिवील कर दिया गया है. कपिल ने इसे सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. इस मूवी को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है और इसमें कपिल की पत्नी का रोल शाहाना गोस्वामी निभा रही है. इसी साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस मूवी का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा.

‘ज़्विगाटो’ का फर्स्ट लुक

कपिल शर्मा ने ‘ज़्विगाटो’ का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, नंदिता दास इनिशिएटिव्स को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी अभिनीत नंदिता दास द्वारा लिखित और निर्देशित हमारी फिल्म ZWIGATO का प्रतिष्ठित 47वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव [TIFF] 2022 में समकालीन विश्व सिनेमा में वर्ल्ड प्रीमियर होगा.


Zwigato का क्लिप

Zwigato का एक छोटा सा क्लिप टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने शेयर किया है. इसमें कपिल शर्मा काफी गंभीर रोल में दिख रहे और इसमें शहाना गोस्वामी से बात करते दिख रहे है. ये एक साधारण परिवार की कहानी है. क्लिप में शहाना अपने पति की मदद करने की बात करती है औऱ कपिल उसे इस बात के लिए मना करता है. कपिल इसमें फूड डिलीवरी राइडर के रोल में दिखेंगे.


कपिल शर्मा के पोस्ट पर कमेंट

कपिल शर्मा के पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बधाई कपिल पाजी. एक अन्य यूजर ने लिखा, फिल्म कब रिलीज होगी. बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ही भुवनेश्वर में कपिल को एक फैन ने स्पॉट किया था. इस दौरान कपिल ने सोशल मीडिया पर उस फैन को मजेदार जवाब दिया था.

Also Read: Kapil Sharma: कनाडा टूर के बीच मुश्किल में फंसे कपिल शर्मा,कॉन्ट्रैक्ट पूरा ना करने का लगा आरोप, केस दर्ज
कपिल शर्मा शो आ रहा टीवी पर

कपिल शर्मा शो एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है. कुछ समय पहले एक्टर ने इस बारे में बताते हुए पोस्ट लिखा था. इस बार शो में कुछ नये चेहरे भी दिखेंगे. पोस्टर में लिखा हुआ था कि, अगर‎ कॉमेडी‎ है ‎आपका‎ गो-टू,‎भेज ‎अपनी ‎प्रोफ़ाइल‎ अभी! मतलब इस बार शो काफी खास होने वाला है.