Mouni Roy Bold Photo : टीवी और फिल्‍म एक्‍ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी लेटेस्‍ट तसवीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्‍ड और स्टाइलिश तसवीरें पोस्ट करती रहती है. इन तसवीरों पर फैंस जान छिड़कते हैं. अब नागिन (Naagin) एक्‍ट्रेस की लेटेस्‍ट फोटोशूट की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस तसवीरों में मौनी रॉय ब्‍लैक‍ शिमर शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं. वह बेहद हॉट और ग्‍लैमरस दिख रही हैं.

मौनी रॉय ने कई तसवीरें साझा की है जिसमें वह दिलकश पोज देती नजर आ रही हैं. उनका अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इसका कैप्‍शन भी लोगों का ध्‍यान खींच रहा है. मौनी ओपन हेयर लुक में नजर आ रही हैं. उनकी कजरारी आंखें लोगों को दीवाना बना रही हैं. उन्‍होंने हाई हिल्‍स से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. इन तसवीरों पर फैंस ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं.


एक यूजर ने लिखा,’ तुम मेरे सपनों की रानी हो, मैं उस रास्ते पर चलने के लिए तैयार हूं, जिस पर तुम चले थे.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हमेशा जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप मेरी क्रश हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मैम आप बहुत हॉट हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ इतनी हॉट हो आप कि सर्दी में भी गर्मी लग रही है.’

बता दें कि सुपरहिट टीवी सीरियल ‘नागिन’ से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में एंट्री किया था. अब उनकी फिल्म ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फिल्म को लेकर मौनी रॉय काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने फिल्म में पहली बार रॉ एजेंट का काम किया है. इस फिल्‍म में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया.

Also Read: ‘Kundali Bhagya’ की प्रीता बैकलेस ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्ड, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ आंखें बता रही हैं आप…

गौरतलब है कि मौनी रॉय अपनी डांसिंग स्किल की वजह से जानी जाती हैं. ‘गली-गली…’ से लेकर ‘ओढ़नी…’ तक उनके कई हिट डांस नंबर्स हैं. मौनी अपने डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं. हालांकि वह एक प्रशिक्षित डांसर नहीं है. उनकी मानें, तो डांस के प्रति उनका लगाव ही है, जो वो इतनी सहजता से डांस कर लेती हैं और उसे एन्जॉय करती हैं.