Mouni Roy Bold Photo : ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी लेटेस्‍ट तसवीरों की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी बोल्‍ड और ग्‍लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती है. मौनी राय की तगड़ी फैन फॉलोविंग भी है. अब एक्‍ट्रेस की लेटेस्‍ट फोटोशूट की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इन तसवीरों में में मौनी रॉय ऑफ व्‍हाइट लहंगे में बेहद हॉट नजर आ रही हैं.

इस तसवीर में मौनी रॉय ने ऑफ व्‍हाइट लहंगा पहना है और इसके साथ मैचिंग ट्रांसपेरेंट दुपट्टा कैरी किया हुआ है. वह डिजायनर ब्‍लाउज में बेहद स्‍टनिंग लग रही हैं. उन्‍होंने हैवी ईयररिंग्‍स के साथ मैचिंग नेकलेस पहना है. इसके साथ उन्‍होंने मांगटीका भी लगाया है. खुले बालों में वह बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही हैं. उनकी इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

इन तसवीरों को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने कैप्‍शन में लिखा,’ मधुबन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले, कभी मुस्‍काए कभी छेड़े कभी बात करे… आगे बोलो….’ एक यूजर ने लिखा,’ राधा कैसे न जले.’ एक और यूजर ने लिखा,’ चांद सी दुल्‍हन लग रही हैं आप.’ एक और यूजर ने लिखा,’ कुंवारों को कब तक सताओगी रानी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ क्‍या आप एक बार फिर से नागिन में आ सकती हैं. हम आपका इंतजार कर रहे हैं.’


Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ट्रांसपेरेंट ड्रेस में ‘पुरानी सोनू’ का दिखा बोल्‍ड अंदाज, देखें एक्‍ट्रेस की ये अनदेखी तसवीर

बता दें कि सुपरहिट टीवी सीरियल ‘नागिन’ से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में एंट्री किया था. अब उनकी फिल्म ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फिल्म को लेकर मौनी रॉय काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने फिल्म में पहली बार रॉ एजेंट का काम किया है. इस फिल्‍म में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया.

गौरतलब है कि मौनी रॉय अपनी डांसिंग स्किल की वजह से जानी जाती हैं. ‘गली-गली…’ से लेकर ‘ओढ़नी…’ तक उनके कई हिट डांस नंबर्स हैं. मौनी अपने डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं. हालांकि वह एक प्रशिक्षित डांसर नहीं है. उनकी मानें, तो डांस के प्रति उनका लगाव ही है, जो वो इतनी सहजता से डांस कर लेती हैं और उसे एन्जॉय करती हैं.