Mouni Roy Bold Photo : एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौनी बैंकर सूरज नांबियार से शादी करने वाली है. लेकिन इसे लेकर फिलहाल कुछ भी कंफर्म नहीं है. इस बीच एक्‍ट्रेस की कुछ बोल्‍ड तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. मौनी राय का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इन तसवीरों में उनका लुक देखने लायक है.

इस तसवीर को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने कैप्‍शन में लिखा,’ अपने चारों ओर देखो … जिंदगी सुंदर है.’ इन तसवीरों में वो ब्‍लैक व्‍हाइट आउटफिट में समंदर किनारे नजर आ रही हैं. उन्‍होंने शॉर्ट क्रॉप टॉप पहना है और इसके साथ श्रग कैरी किया है जो उनके लुक को और दिलकश बना रहा है. उनकी इस तसवीर पर लोग फिदा हुए जा रहे हैं. इन तसवीरों को अबतक 449,367 व्‍यूज मिल चुके हैं जो बढ़ते ही जा रहे हैं.

मौनी रॉय की तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ आप पर से नजरें हट नहीं रही है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मौनी आप बेहद खूबसूरत हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ कैसे बयां करूं आपकी इस खूबसूरती को.’एक और यूजर ने लिखा,’ मेरी ड्रीम गर्ल.’ एक और यूजर ने लिखा,’ जी करता दिला दूं तैनूं बुर्ज खलीफा.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपके आसपास तो दुनिया खूबसूरत लगती है.’ इन तसवीरों पर दिल और आग वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.

ऐसे की थी मौनी ने अपने करियर की शुरुआत

मौनी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में एकता कपूर के लोकप्रिय शो क्यूंकी सास भी कभी बहू थी में एक छोटी सी भूमिका निभाकर की थी. उन्होंने कृष्ण तुलसी के चरित्र को निभाया था. इसके बाद वह ‘दो सहेलियां’ और ‘कस्तूरी’ में अभिनय किया. मौनी रॉय को तब पहचान मिली जब उन्होंने लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘देवों के देव महादेव’ में देवी सती की भूमिका निभाई. चित्रण किया और एकता कपूर के लोकप्रिय शो ‘नागिन’ से प्रसिद्धि पाई.

Also Read: kangana Ranaut Tweet on Sushant Birthday : कंगना रनौत ने फिर साधा मूवी माफिया पर निशाना, बोलीं,’ मिलकर हत्या कर दी’

मौनी इन फिल्मों में आने वाली हैं नजर

मौनी रॉय डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ दिखेंगी. इससे पहले उनकी वेब सीरीज ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ रिलीज हुई है, जिसमें उनके अभिनय की तारीफ हुई थी. एक्ट्रेस के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.