अंकिता लोखंडे ने कुछ ऐसे मनाया अपना बर्थडे, एक्ट्रेस ने रश्मि देसाई के साथ ‘गर्मी’ गाने पर किया जबरदस्त डांस
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने 19 दिसंबर को अपने 36वां जन्मदिन मनाया है. उन्होंने अपने पति विक्की जैन और दोस्तों के साथ पार्टी की, जिसमें अभिनेत्री रश्मि देसाई भी शामिल थीं. अभिनेत्री ने जश्न से एक वीडियो पोस्ट किया है, और ऐसा लग रहा है कि ये जबरदस्त सेलिब्रेशन था. वीडियो में उसके सभी दोस्त और उनके करीबी शामिल हैं. अंकिता को अपने जन्मदिन के केक को काटते हुए और बाद में कुछ प्यारे ग्रुप फोटो को शेयर करते देखा जा सकता है. इन सभी को जन्मदिन के जश्न में नाचते और आनंद लेते देखा जा सकता है. उनको इस वीडियो में विक्की किस करते देख जा रहा है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/ankita-lokhande-birthday-celbration.jpg)
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने 19 दिसंबर को अपने 36वां जन्मदिन मनाया है. उन्होंने अपने पति विक्की जैन और दोस्तों के साथ पार्टी की, जिसमें अभिनेत्री रश्मि देसाई भी शामिल थीं. अभिनेत्री ने जश्न से एक वीडियो पोस्ट किया है, और ऐसा लग रहा है कि ये जबरदस्त सेलिब्रेशन था. वीडियो में उसके सभी दोस्त और उनके करीबी शामिल हैं. अंकिता को अपने जन्मदिन के केक को काटते हुए और बाद में कुछ प्यारे ग्रुप फोटो को शेयर करते देखा जा सकता है. इन सभी को जन्मदिन के जश्न में नाचते और आनंद लेते देखा जा सकता है. उनको इस वीडियो में विक्की किस करते देख जा रहा है.
रश्मि देसाई के साथ किया गर्मी गाने पर डांस
इसके अलावा अंकिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस लक्ष्मी देसाई डांस करते दिख रही हैं. वीडियो में आप रश्मि देसाई और अंकिता लोखंडे को नोरा फतेही के गाने ‘गर्मी’ पर डांस करते देख सकते हैं. वीडियो के बीच में अंकिता अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन संग थिरकने की कोशिश करती हैं.
फिल्मी पारी की शुरुआत कर चुकी हैं अंकिता
अंकिता ने पिछले साल मणिकर्णिका फिल्म से अपने फिल्मी पारी की शुरुआत कर चुकी हैं. इसके अलावा इस साल रिलीज बागी 3 में वो श्रद्धा कपूर की बहन का किरदार निभाती नजर आईं थीं.
सोशल मीडिया पर अकसर एक्टिव रहती हैं
सोशल मीडिया पर अंकिता कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में तहलका मचाती रहती हैं. सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे काफी लोकप्रिय हैं और फैन्स उनके हर स्टाइल को फॉलो करते हैं.
टैलेंट हंट रियलिटी शो से की थी अंकिता ने अपने करियर की शुरुआत
अंकिता ने अपने टीवी करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में टैलेंट हंट रियलिटी शो आईडिया जी सिनेस्टार से की थी। इसके बाद बाद अंकिता को टीवी की दुनिया सबसे पहला और बड़ा ब्रेक एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता में मिला. इस शो में अंकिता ने दो भूमिकायें अदा की थी, अर्चाना और अंकिता की. अंकिता इस शो से करीबन 5 वर्ष तक जुड़ी रही. अंकिता इस शो से बेहद लोकप्रिय हुई और उन्हें घर–घर अर्चना नाम से पहचाना जाने लगा.
Posted By: Shaurya Punj