बिग बॉस 14 की सदस्य जैस्मिन भसीन चर्चा का विषय बनीं हैं, चाहे उनका चुलबुला अंदाज हो या फिर एली के साथ उनकी दोस्ती. बिग बॉस के सीजन 14 की स्ट्रांग सदस्यों में से एक जैस्मिन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. खबरों की मानें तो ये तस्वीर जैस्मिन के बिग बॉस में इंट्री करने के वक्त की है. इस फोटो में वो अपने मोबाइल में कुछ देख रही हैं और हेयर स्टाइलिस्ट उनके बालों को सजा रही हैं. एक फैंन ने तस्वीर पर लिखा है बहुत खूब लगती हो आप, एक यूजर ने लिखा है सुपर जेम ऑफ बिग बॉस. जैस्मिन के कई फैन ने इमोजी के जरिए अपना प्यार भेज रहे हैं.

होटल ताज पैलेज में काम कर चुकी हैं जैस्मिन

ऐक्‍ट‍िंग और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले जैस्‍म‍िन भसीन दिल्‍ली के ताज पैलेस होटल में काम करती थीं. होटल में काम के दिनों में ही उन्‍हें मॉडलिंग के ऑफर्स मिले थे. उन्‍होंने पहला ऐड फोटोशूट एक प्रिंट मीडिया के लिए किया था.

ऐसे की थी जैस्मिन ने अपने कैरियर की शुरुआत

हिंदी टीवी सीरियल टशन-ऐ-इश्क़ में ट्विंकल तनेजा के रूप में प्रसिद्धि मिली है. जैस्मिन पॉपुलर टीवी शो ‘दिल से दिल तक’ में भी नजर आ चुकी है. जैस्‍म‍िन ने इसमें एक सेरोगेट मदर का किरदार निभाया था. भसीन ने तमिल फिल्म वानम से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.भसीन कलर टीवी के सबसे जाने माने शो नागिन में भी नयनतारा के रोल में नजर आ चुकी है. जैस्‍म‍िन ‘बिग बॉस’ से पहले 2019 में ही ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 9’ और फिर 2020 में ‘खतरों के ख‍िलाड़ी- मेड इन इंडिया’ में हिस्‍सा ले चुकी हैं.

जैस्मिन इन शो में निभा चुकी हैं किरदार

जैस्‍म‍िन भसीन ने कुल 4 टीवी सीरियल्‍स में काम किया है: टशन-ए-इश्‍क, दिल से दिल तक, दिल तो हैप्‍पी है जी और नागिन 4.

पवित्रा पुनिया ने एली जैस्मिन को कहा था ”मदारी और जमूरे के जोड़ी है”

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पवित्रा ने कहा, ‘जैस्मिन का जो भी हम देख रहे हैं वो उसकी रियल पर्सनालिटी है. जब मैं घर में गई थी तो तीनों सीनियर्स ने मुझे जैस्मिन को जज करने के लिए कहा था, मैं जैस्मिन को चालू बताया था. मैंने सही अनुमान लगाया था. मैं पहले दिन से उस दिन का इंतजार कर रही थी जब वो अपना रियल साइड दिखाए. मैंने अक्सर कहा कि वो ऐड़ा बनकर पेड़ा खाती है. थैंकफुली उसका रियल चेहरा बाहर आया. वो टॉप 4 में रहना डिजर्व नहीं करती. मुझे लगता है कि निक्की टॉप 4 में डिजर्व करती है. कम से कम वो लड़की अपना गेम तो खेल रही. अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी मदारी और जमूरे की जोड़ी है.’

Posted By: Shaurya Punj