Surbhi Chandna Bold Photo : ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) आए दिन अपनी खूबसूरत तसवीरों की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वो इनदिनों एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में बानी का किरदार निभा रही हैं. सुरभि सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तसवीरे शेयर करती रहती हैं. अब सुरभि का लेटेस्‍ट बोल्‍ड फोटोशूट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह येलो ड्रेस में नजर आ रही हैं.

इन तसवीरों में सुरभि चंदना येलो और पर्पल कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्‍होंने स्टाइलिश येलो ब्‍लाउज कैरी किया है. उन्‍होंने गले में यूनीक नेकलेस पहना है और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. वह कैमरे को देखकर अलग अलग पोज देती नजर आ रही हैं. इन तसवीरों को शेयर करते हुए सुरभि चंदना ने कैप्‍शन में लिखा,’ बोहो वाइब्स मुझसे मत पूछो. क्यों.’ इन तसवीरों पर फैंस जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं.

सुरभि चंदना की इन तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ आतंक मचा रही हो तुम.’ एक और यूजर ने लिखा,’ सबसे ज्‍यादा इंतजार जिस पोस्‍ट का कर रहा हूं वो यहां है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ बानी साड़ी का नया ट्रेंड सेट कर रही हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ ये नागिन हमें मार डालेगी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हाय गर्मी, कोई एसी चला दो यार.’ एक और यूजर ने लिखा,’ समझ नहीं आती कि आप साड़ी में खूबसूरत लगती है या साड़ी आप पर.’



Also Read: हिना खान, मौनी रॉय और सुरभि चंदना : किस ‘नागिन’ के हैं सबसे ज्‍यादा फॉलोवर्स, बोल्‍ड तसवीरों से बना रहीं दीवाना

बीते दिनों नागिन शो को हिस्‍सा बनने को लेकर सुरभि चंदना ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा था,’ सच कहूं तो मैं शुरुआत में तैयार नहीं थी. मुझे फ़ोन आया कि नागिन की कास्टिंग चल रही है. मैंने उन्हें कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं तैयार हूं. मैंने सोचा था कि संजीवनी के बाद ओटीटी पर कुछ करूँगी. वेब सीरीज के लिए बाकी लोगों के साथ बातचीत चल रही थी लेकिन शायद नागिन मेरी किस्मत में था. मुझे कुछ दिन बाद फिर नागिन की टीम का फ़ोन आया कि इस बार कांसेप्ट अलग है कहानी भी अलग होगी. आप फिट बैठोगे.

गौरतलब है कि ‘इश्‍कबाज’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है. सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा से शुरुआत की थी. शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी. ऐसा खुलासा खुद एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किया था.