Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
सुपरनैचुरल सीरियल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में बानी का किरदार निभाने वाली क्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) शो के अलावा अपनी तस्वीरों के कारण काफी चर्चा में रहती हैं. पिछले दिनों अदाकारा ने व्हाइट ड्रेस में अपनी फोटो शेयर की थी, जिसे फैंस का काफी प्यार मिल रहा था. अब एक्ट्रेस ने ब्लैक आउटफिट में अपनी तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जो उनके फैंस को काफी भा रहा है. इस तस्वीर में सुरभि अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. अभी तक एक्ट्रेस के फोटोज को 1,36, 791 से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. फैस भी इन तस्वीर पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक प्रशंसक ने बॉम्ब की इमोजी शेयर की है. एक अन्य फैन ने लिखा है ब्यूटी इन ब्लैक. एक अन्य फीमेल फैन ने लिखा है सुरभि मैम यू आर नेचुरल ब्यूटी.
रेड साड़ी में क्या खूब लगीं थी एक्ट्रेस
सुरभि ने बीते दिनों रेड कलर की साड़ी में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो काफी बोल्ड और ब्यूटिफुल लग रही थीं. उस तस्वीर पर भी फैंस ने मजेदार कमेंट किया था, एक फैन ने लिखा था क्या खूब लगती हो, वहीं एक फैन ने लिखा नागिन के जलवे निराले. नागिन शो में अब तक सूट्स, साड़ी और नागिन आउटफिट में नजर आने वाली सुरभि अब एक आगामी सीक्वेंस के लिए सिजलिंग दिवा में बदलने जा रही हैं.
सुरभि के कैरियर की कुछ यूं हुई थी शुरुआत
गौरतलब है कि ‘इश्कबाज’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है. सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शुरुआत की थी. शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी. ऐसा खुलासा खुद एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किया था.
इन शो में नजर आ चुकी हैं सुरभि
सुरभि ने पोपुलर शो जैसे ‘इश्कबाज’, ‘दिल बोले ओबेरॉय’ और ‘संजीवनी’ में भी सुरभि नजर आईं थीं. संजीवनी में उनके ईशानी अरोड़ा के किरदार को भी खूब पसंद किया गया था.
Posted By: Shaurya Punj