Surbhi Chandna Bold Photo : ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) लगातार चर्चा में रहती हैं. वह एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरीयल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में नजर आ रही हैं. वह सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव हैं. अब सुरभि की कुछ तसवीरें तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें वह समुद्र किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. उनका दिलकश अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. यह येलो बिकनी और ब्‍लैक हॉट पैंट में नजर आ रही हैं.

सुरभि चंदाना की यह तसवीरें साल 2018 की है, जो फिर वायरल हो रही हैं. उनकी इन तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. एक और तसवीर में सुरभि बिकनी पहने सेल्‍फी लेती नजर आ रही हैं. खुले बालों में गॉगल्‍स पहने सुरभि बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ‘इश्‍कबाज’ एक्‍ट्रेस की इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.


Also Read: Bihar Election Results 2020 LIVE Updates: क्या एग्जिट पोल रिजल्ट के खिलाफ आएगा चुनाव परिणाम? रुझानों में चौंकाने वाले नंबर्स, NDA और महागठबंधन में कांटे की टक्कर

सु‍रभि चंदना सीरियल ‘नागिन’ में अपने किरदार बानी से लोगों का दिल जीत रही हैं. खबरें हैं कि मोहित सहगल उर्फ जय के शो छोड़ने के बाद ‘कुमकुम भाग्य’ फेम अरिजीत तनेजा शो में इंट्री करेंगे. अरिजीत तनेजा के किरदार को बानी से प्यार हो जाएगा और हम फिर से नए किरदार बानी और वीर के बीच एक लव ट्राएंगल देखेंगे. अरिजीत तनेजा भी शो में एक निगेटिव किरदार निभाएंगे. फिलहाल शो की तरफ या एक्‍टर की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

हाल ही में इस शो का हिस्‍सा बनने को लेकर प्रभात खबर से खास बातचीत में सुरभि चंदना ने कहा था,’ सच कहूं तो मैं शुरुआत में तैयार नहीं थी. मुझे फ़ोन आया कि नागिन की कास्टिंग चल रही है. मैंने उन्हें कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं तैयार हूं. मैंने सोचा था कि संजीवनी के बाद ओटीटी पर कुछ करूँगी. वेब सीरीज के लिए बाकी लोगों के साथ बातचीत चल रही थी लेकिन शायद नागिन मेरी किस्मत में था. मुझे कुछ दिन बाद फिर नागिन की टीम का फ़ोन आया कि इस बार कांसेप्ट अलग है कहानी भी अलग होगी. आप फिट बैठोगे.


Also Read: ‘कसौटी ज़िन्दगी के 2’ फेम एरिका फर्नांडिस का बिकिनी लुक फैंस को बना रहा दीवाना, ‘प्रेरणा’ का पानी में दिखा हॉट अंदाज

गौरतलब है कि ‘इश्‍कबाज’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है. सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा से शुरुआत की थी. शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी. ऐसा खुलासा खुद एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किया था.