Naagin 7: 38 साल की बिग बॉस 18 की इस कंटेस्टेंट को एकता कपूर बनाएगी नागिन, बोली- इस किरदार के लिए…
Naagin 7: एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल नागिन 7 का इंतजार फैंस कर रहे हैं. नागिन 7 को लेकर अब अपडेट आया है. एकता ने बिग बॉस 18 से एक कंटेस्टेंट को नागिन 7 के लिए चुन लिया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Naagin-7-1024x683.jpg)
Naagin 7: बिग बॉस 18 दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. शुक्रवार का वार में टीवी की क्वीन एकता कपूर ने एंट्री ली. बिग बॉस के घर में आते ही एकता ने कंटेस्टेंट को उनके बिहेवियर के लिए जमकर डांट लगाई. साथ ही उन्होंने नागिन 7 के लिए अपनी नागिन चुन ली. अब बिग बॉस 18 में से वह कौन सी कंटेस्टेंट है, जो नागिन बनेगी, उसका नाम आपको बताते हैं.
बिग बॉस 18 की ये कंटेस्टेंट बनेंगी अगली नागिन?
एकता कपूर ने बताया कि जब भी वह बिग बॉस के घर आती है, वह अपने टीवी सीरियल के लिए कास्टिंग चुनती है. उन्होंने चाहत पांडे को ऑडिशन के लिए कहा. हालांकि उन्होंने चाहत को विवियन डीसेना के ओपजिट ऑडिशन देने के लिए कहा. उसके बाद वह सारा अरफीन खान को कहती है, ”मुझे नागिन से बस एक जन का नाम याद आता है. सारा अरफीन खान. इस किरदार के लिए मैं तुम्हें चुनूंगी.’ इसपर सारा ने कुछ रिएक्ट नहीं किया और सिर्फ हां में सिर हिलाया.
ये एक्ट्रेस बनी थी सबसे पहले एकता कपूर के शो में नागिन
एकता कपूर का सुपरनैचुरल सीरियल नागिन सबसे पहले साल 2015 में टीवी पर शुरू हुआ था. इसमें मौनी रॉय ने लीड रोल निभाया था. नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वह बिग बॉस 15 की विनर रह चुकी है. दूसरी तरफ कई महीनों से नागिन 7 को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही थी. प्रियंका चाहर चौधरी, आयशा सिंह, सुम्बुल तौकीर खान सहित कई अन्य एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए थे, लेकिन किसी को लेकर बात नहीं बनी.
Also Read- Viral News: सुपरनैचुरल शो नागिन 7 इस दिन होगा लॉन्च, क्या बिग बॉस फेम ये एक्ट्रेस बनेंगी अगली नागिन?