Nag Panchami 2020, Naagin 5 Poster : आज 25 जुलाई को नाग पंचमी का पर्व है. इस बीच एकता कपूर के सुपरनैचुरल टीवी सीरीयल ‘नागिन 5’ से जुड़ी एक नयी जानकारी सामने आ रही है. सीरीयल का एक पोस्‍टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह चेहरा हिना खान का है. दरअसल यह चेहरा सांपों से घिरा हुआ है बस आंखें नजर आ रही हैं.

ऐसे में पोस्‍टर देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह आंखें हिना खान की ही हैं. बता दें कि इस नागिन 5 के लीड एक्‍ट्रेस के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं. लेकिन आधिकारिक तौर पर किसी के भी नाम की घोषणा नहीं की गई हैं. हालांकि इस पोस्‍टर से फैंस दावा कर रहे हैं कि यह हीना खान हैं. हालांकि संस्‍पेंस बरकरार है.

गौरतलब है कि नागिन 4 अपने अंतिम पड़ाव में हैं. एकता कपूर ने इस शो के खत्म होने से पहले ही ‘नागिन 5’ की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया था. बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के वजह से नागिन 4 को जल्दबाजी में खत्म किया जा रहा है. जल्‍द ही इसका क्लाइमेक्स प्रसारित किया जाएगा. एक्‍ट्रेस निया शर्मा इस सीजन में एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. यह क्लाइमेक्स 25-26 जुलाई को रात में दिखाया जाएगा.

गौरतलब है कि हाल ही में नागिन 4 के प्रोमो को इंस्‍टाग्राम पर शेयर करते हुए कलर्स चैनल ने लिखा था कि,’ खुलासा सबसे बड़े राज का, नागिन भाग्य का जहरीला खेल में, जल्द कलर्स पर. प्रोमो में बताया गया है कि जल्द ही लाल टेकड़ी मंदिर का राज दर्शकों के सामने खुलने वाला है. सबसे जहरीली कहानी में लाल टेकड़ी मंदिर में दफ्न जहरीले राज को जानने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.

Also Read: कोरोना वायरस की वजह से टल गयी इन तीन बड़ी फिल्मों की रिलीज

बता दें कि एकता ने हाल ही में अपना वीडियो शेयर कर कहा था, मुझसे ‘नागिन 4’ के बारे में कई बार पूछा गया, तो मैं एक बार सबसे सामने इस विषय को स्पष्ट कर दूं. ‘नागिन 4’ का एक बेहतरीन अंत होने वाला है क्योंकि एक अंत की शुरुआत करने के लिए किसी चीज को बीच में से शुरू नहीं किया जा सकता. तो, हम ‘नागिन 4’ को खत्म कर रहे हैं और फिर तुरंत ही ‘नागिन 5’ पर काम शुरू करने वाली हूं.”

Posted By : Budhmani Minj