Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी के फैंस के लिए बुरी खबर है. मुनव्वर अस्पताल में भर्ती है. स्टैंडअप कॉमेडियन की खराब तबीयत के बारे में उनके दोस्त ने जानकारी दी. जिसके बाद फैंस उनके हेल्थ को लेकर परेशान हो गए. उनके दोस्त ने उनकी एक तसवीर शेयर की, जिसमें मुनव्वर अस्पताल के बेड पर लेटे दिखे. बता दें कि पिछले महीने ही मुनव्वर को अस्पताल से छुट्टी मिली थी. एक बार उनके हॉस्पिटल में एडमिट होने की वजह से फैंस परेशान हो गए. हालांकि उनके अस्पताल में भर्ती होने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
मुनव्वर फारुकी हॉस्पिटल में एडमिट
मुनव्वर फारुकी के दोस्त नितिन मेंघानी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टैंडअप कॉमेडियन की फोटो शेयर की है. तसवीर में मुनव्वर के हाथ में ड्रिप लगा हुआ है. उनके दोस्त ने लिखा, “मेरे भाई मुनव्वर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” उनका ये पोस्ट विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वहीं, रिंकू धवन ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “जल्द ठीक हो जाओ.” बता दें कि रिंकू, बिग बॉस 17 में मुनव्वर के साथ थी.
Munawar Faruqui: इस वजह से पुलिस ने मुनव्वर फारुकी को लिया हिरासत में, जानें पूरा मामला
Elvish Yadav: एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर मुनव्वर फारूकी ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात
यूजर्स कर रहे उनके जल्द ठीक होने की कामना
यूजर्स भी मुनव्वर फारुकी के ठीक होने की कामना कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अल्लाह आपको बहुत जल्द से जल्द सही करें. एक यूजर ने लिखा, पहले से ही ब्लेस्ड है ये बंदा कुछ नहीं होगा इसे. गौरतलब है कि मुनव्वर बिग बॉस 17 के विनर है. कुछ समय पहले वो म्यूजिक वीडियो ‘हल्की-हल्की सी’ में नजर आए थे और उनके साथ हिना खान थी. वहीं, इस साल मुंबई में एक हुक्का पार्लर पर छापेमारी के दौरान 14 अन्य लोगों के साथ मुनव्वर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें जाने दिया क्योंकि उनके खिलाफ लगाई गई धाराएं जमानती थीं.