Mouni Roy Photos: स्विमसूट में मौनी रॉय ने बिखेरा जलवा, मछली की तरह पानी में दिखी तैरते हुए
एक्ट्रेस मौनी रॉय लगातार अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर कर रही है. मौनी इन दिनों मालदीव में वेकेशन मना रही है. वहां से एक्ट्रेस ने स्विमसूट में लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की है. इन फोटोज में वो काफी हॉट लग रही है.
![Mouni Roy Photos: स्विमसूट में मौनी रॉय ने बिखेरा जलवा, मछली की तरह पानी में दिखी तैरते हुए 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/8ccee24e-4c83-4fb4-b508-f659373fc684/moun_2.jpg)
मौनी रॉय ने स्विमसूट में अफनी नयी तसवीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. मौनी फोटोज में बेहद बोल्ड लग रही है. इसमें एक्ट्रेस काफी हसीन लग रही है. तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
मौनी रॉय तसवीरों में मछली की तरह तैरती दिख रही है. इस तसवीर में मौनी की अदा देखने लायक है. फोटोज पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वॉव. एक और यूजर ने लिखा, परी.
मौनी रॉय हाल ही में फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आई है. इस मूवी में वो विलेन के किरदार में दिखी है. बता दें कि इसमें आलिया भट्ट- रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन है. ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
मौनी रॉय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बेबी प्लानिंग पर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था, उनके परिवार में कोई भी ऐसा नहीं है जिसने यह सुझाव दिया हो कि उन्हें एक बच्चे के बारे में सोचना चाहिए. सूरज के साथ उसकी शादी को सिर्फ 8 महीने हुए है और इस समय बेबी प्लानिंग उनके दिमाग में नहीं है.
मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 24 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. आए दिन मौनी की हॉट और ग्लैमरस तसवीरें वायरल हो रही है.