Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Mouni Roy Birthday: अपनी स्टाइल स्टेटमेंट से घर-घर पहचान बनाने वाली मौनी रॉय आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. एक्ट्रेस अपनी सिजलिंग फोटोज को लेकर अक्सर चर्चा में बनी हुई है. उनकी तसवीरें मिनटों में वायरल हो जाती है. एक्ट्रेस दिनों-दिन काफी खूबसूरत होती जा रही है. फिल्म ब्रह्मास्त्र में जुनून बनकर एक्ट्रेस ने फैंस के दिलों में अपनी चाप छोड़ी. ऐसे में क्या आपको पता है कि मौनी रॉय कभी नहीं एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी. वह पश्चिम बंगाल से पत्रकार बनने का सपना लेकर दिल्ली पहुंची थी. हालांकि नियति को कुछ और ही मंजूर था. वह एक्टिंग में आई और लोगों को अपनी अदाओं से दीवाना बना दिया.
पत्रकार बनना चाहती थी मौनी रॉय
आपको बता दें कि टीवी की मशहूर नागिन मौनी रॉय का जन्म 28 सिंतबर 1985 को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार शहर में हुआ था. एक्ट्रेस दिल्ली पढ़ाई करने आई थी. उन्हें बचपन से ही पत्रकार बनने का काफी शौक था. ऐसे में उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्यूनिकेशन में एडमिशन लिया और अच्छे से पढ़ाई शुरू की. हालांकि अचानक उन्होंने मन बदल लिया और मुंबई चलीं गई. जिसके बाद अदाकारा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई टीवी सीरियल किया. मौनी ने नागिन से घर-घर में अपनी पहचान बनाई.
इस सीरियल से काम कर चुकी हैं मौनी रॉय
मौनी रॉय ने 2006 में एकता कपूर की क्यूं की सास भी कभी बहू थी से एक्टिंग की शुरुआत की. उसके बाद, मौनी देवों के देव, महादेव, जूनून – ऐसी नफरत तो कैसा इश्क, दो सहेलियां नागिन 1, नागिन 2, नागिन 3 सहित कई हिंदी टीवी सीरियल में काम किया. एक्ट्रेस ने जरा नचके दिखा, झलक दिखला जा, बॉक्स क्रिकेट लीग 2 और लिप सिंग बैटल जैसे रियलिटी शो में भी बेहतर परफॉर्म किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौनी रॉय की नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए है.
Also Read: Brahmastra: क्या ब्रह्मास्त्र 2 में भी जुनून के रोल में दिखेंगी मौनी रॉय, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
सूरज नांबियार से की शादी
मौनी रॉय की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अपनी सिजलिंग फोटोज से फैंस के दिलों पर राज करती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन सूरज नांबियार संग सात फेरे लिए. दोनों की शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. सूरज दुबई में एक बैंकर-व्यवसायी हैं और बैंगलोर के रहने वाले हैं. सूरज और मौनी रॉय साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.