Pyaar Karte Ho Na Song Out : टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन और मोहसिन खान का नया गाना प्यार करते हो ना आज रिलीज हो गया है. गाने में दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही हैं. इस सॉन्ग को स्टेबिन बेन और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है. इसके बोल दानिश सबरी ने लिखी है. इस म्यूजिक वीडियो में जैस्मिन और मोहसिन नए नवेले जोड़े की तरह रोमांस करते दिखे जा रहे हैं. दोनों के गाने ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी है. सोशल मीडिया पर फैंस दोनों को साथ में देखकर वॉव और खूबसूरत जैसे कमेंट कर रहे है.