MC Stan Birthday: एमसी स्टैन हिप हॉप की दुनिया का एक जाना माना चेहरा है. उन्होंने अब तक के करियर में कई रैप गाए हैं, जो सुपरहिट रहे. वह सलमान खान के शो बिग बॉस के 16वें सीजन के विजेता थे. इस शो के बाद उनके फैन फॉलोइंग में और तेजी आई. आज शायद ही कोई होगा, जो एमसी स्टैन को नहीं जानता होगा. और ऐसा हो भी क्यों न रैपर ने अपने जीवन में बहुत से संघर्ष के बाद इस मुकाम को हासिल किया है. आज एमसी स्टैन का 25वां जन्मदिन है. इस मौके पर हम उनके स्ट्रगल स्टोरी के बारे में सब बताते हैं.

सड़कों पर गुजारी रात

एमसी स्टैन का जन्म 30 अगस्त, 1999 को महाराष्ट्र के पुणे में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. एमसी स्टैन का असल नाम अल्ताफ शेख है. एमसी स्टैन बहुत गरीब परिवार में जन्मे थे. घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उन्हें बचपन में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी. लेकिन एमसी स्टैन ने अपने सपनों की कुर्बानी नहीं दी. वह बचपन से ही रैपर बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने परिवार के ताने और समाज की जिल्लत का सामना किया. कई बार ऐसे भी दिन आए, जब उन्होंने अपनी रात सड़कों पर गुजारे.

Also Read: क्या रैप छोड़ने वाले है बिग बॉस 16 विनर MC Stan, रैपर के क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बढ़ाई हलचल

Also Read: September OTT Release: अगस्त के बाद भी नहीं थमेगा एंटरटेनमेंट का सिलसिला, आ रही हैं ये क्राइम-थ्रिलर फिल्में और सीरीज

यह गाना मील का पत्थर हुआ साबित

एमसी स्टैन जब 12 साल के थे तब उन्होंने कव्वाली गाना शुरू कर दिया था. जब वह 8वीं कक्षा में थे, तब उन्होंने अपना पहला रैप सॉन्ग लिखा और वीडियो रिकॉर्ड किया था. हालांकि, वह अब तक रिलीज नहीं हो पाया. एमसी स्टैन ने साल 2018 में अपना पहला रैप रिलीज किया, जिसका नाम वाटा है. इस गाने को लगभग 21 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि यह गाना उनके करियर का मील का पत्थर साबित हुआ. इस गाने का बाद रैपर ने कई गाने रिलीज किए. आज के समय में उनके पास न ही नाम की कमी है और न ही शौहरत की.

एमसी स्टैन की गर्लफ्रेंड

एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 में सलमान खान से इस बात का खुलासा किया था कि उनकी गर्लफ्रेंड अनम शेख हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से इस बात की पुष्टि की कि वह अब सिंगल हैं यानी उनका ब्रेकअप हो चुका है. बात करें उनके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की तो उनके इंस्टाग्राम पर 10.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं.