Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Malayalam Movies: साउथ की फिल्में अपनी बेहतरीन स्टोरी लाइन, खतरनाक सस्पेंस, और दमदार एक्शन के लिए काफी चर्चित है. हाल ही में विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा और बीजू मेनन की मलयालम फिल्म थलावन रिलीज हुई थी. इन फिल्मों को देख फैंस का क्रेज साउथ की फिल्मों की तरफ और भी ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में अगर आप भी लंबे समय से दक्षिण भारत की कोई फिल्म देखना चाहते हैं तो आज हम आपको मलयालम की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप बिना देखे रह नहीं पाएंगे.
कुरूप
श्रीनाथ राजेंद्र की निर्देशित साल 2021 की क्राइम थ्रिलर फिल्म कुरूप को देखा आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह फिल्म कुरूप नाम के व्यक्ति के ईद घूमती है, जो लाइफ इंश्योरेंस के पैसों के लालच में नकली मौत आपकी साजिश रचता है लेकिन कहानी में मजा तब आता है, जब एक पुलिस ऑफिसर को इस बात की भनक लग जाती है. कुरूप को आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं.
लुसिफर
अगर आपको एक्शन के साथ थ्रिल देखना पसंद है तो लुसिफर आपके लिए सही ऑप्शन है. दरअसल, यह साल 2019 की एक्शन थ्रिलर मलयालम फिल्म है, जिसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है. फिल्म की कहानी एक नेता के मरने के बाद उसके सत्ते के लिए चल रही लड़ाई के इर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.
फॉरेंसिक
अखिल पॉल की निर्देशित साल 2020 की थ्रिलर मलयालम फिल्म एक मानसिक रूप से बीमार आदमी के इर्द-गिर घूमती है जो शहर में हत्या करने पर उतारू हो जाता है, इसके बाद एक मेडिकोज सलाहकार शहर में हो रही इन घटनाओं और आरोपी तक पहुंचाने का रास्ता निकालता है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं.
ग्रैंड मास्टर
बी उन्नीकृष्णन के निर्देशित साल 2012 की एक्शन थ्रिलर फिल्म की कहानी एक आईपीएस ऑफिसर के पास आए गुमनाम चिट्ठी के ईद गीत घूमती है. यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है.
दृश्यम
जीतू जोसेफ की निर्देशित साल 2013 की क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी जॉर्ज पुट्टी नाम के एक आदमी और उसके साधारण परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. वह अपना जीवन अपने परिवार के साथ काफी हंसी-खुशी बिता रहा होता है. इस बीच एक इंस्पेक्टर का बेटा जॉर्जपुट्टी की बेटी की हिडन कैमरा से कुछ अशिष्ट तस्वीरें खींच लेता है. या फिर डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब पर उपलब्ध है.