मलाइका अरोड़ा ने हाई थाई स्लिट गाउन में शेयर की ग्लैमरस तसवीरें, एक्ट्रेस की इन अदाओं के दीवाने हुए फैंस
डांस रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के फिनाले के बाद मलाइका अरोड़ा अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं.
![मलाइका अरोड़ा ने हाई थाई स्लिट गाउन में शेयर की ग्लैमरस तसवीरें, एक्ट्रेस की इन अदाओं के दीवाने हुए फैंस 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/8762509b-e588-49f9-870a-bfa6cdf66c7b/malaika_arora_1.jpg)
डांस रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के फिनाले के बाद मलाइका अरोड़ा अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार मलाइका ने मैसन मेट के एक सेक्विन गाउन को चुना और ग्रेस और हाई फैशन को मिलाकर एक दिवा की तरह लुक को रॉक किया. उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और प्यार बरसा रहे हैं.
ओम्ब्रे हेयरस्टाइल और ग्रीन कलर के एमराल्ड इयररिंग्स के साथ, मलाइका अरोड़ा ने आउटफिट में बेहद हसीन दिख रही हैं. स्ट्रेट कट, वन शोल्डर गाउन जिसे हल्के ब्राउन कलर के सेक्विन और पिंक कलर के अंडरटोन से सजाया गया है. उन्होंने आंखों में मेकअप और ब्राउन कलर के लिप शेड के साथ सेलिब्रिटी मेकअप उनके बोल्ड लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर रहा था.
जब मलाइका अरोड़ा और उनके कपड़ों की बात आती है, तो वो हमेशा ही खुद को सबसे अलग दिखाना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने बार-बार ये साबित किया है कि वह किसी भी आउटफिट को रॉक कर सकती हैं. और ऐसा लग रहा है कि शिमरी आउटफिट उनके इस समय पसंदीदा हैं. उनकी कई तसवीरें शिमरी ड्रेस में मौजूद हैं.
बता दें कि मलाइका ने इस उम्र में भी फिटनेस को बहुत अच्छी तरह मेंटेन किया है. एक्ट्रेस फिटनेस फ्रीक है. फैशन सेंस के अलावा मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं औऱ अक्सर दोनों कपल्स गोल देते नजर आते है. दोनों की शादी का फैंस को बेताबी से इंतजार है. वहीं, कुछ दिन पहले ही कपल मालदीव वेकेशन मनाने गए थे.
इन दिनों मलाइका अरोड़ा डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर- 2’ में बतौर जज की भूमिका में दिखी थीं. रविवार को ही शो का फिनाले था. उनके साथ शो में टेरेंस लुईस और गीता कपूर भी जज थी. वहीं, एक्ट्रेस 48 साल की उम्र में भी काफी ग्लैमरस और हॉट दिखती है. वो अपने योगा वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके 14 मिलियन फॉलोवर्स है.