Love And War: संजय लीला भंसाली संग काम करने पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सीन करते वक्त…

Love And War: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म लव एंड वॉर 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. अब विक्की कौशल ने संजय लीला भंसाली संग काम करने पर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | December 10, 2024 5:35 PM
an image

Love And War: विक्की कौशल फिलहाल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं. संजय लीला भंसाली की ओर से निर्देशित यह फिल्म अपनी अनाउंसमेंट के बाद से सुर्खियों में है. अब विक्की कौशल ने निर्देशक के साथ अपने काम के अनुभव को लेकर बात की.

संजय लीला भंसाली संग काम करने पर क्या बोले विक्की कौशल

विक्की कौशल ने जीक्यू से बातचीत में कहा, ”संजय लीला भंसाली संग काम करना एक सपने जैसा था. मैं बस संजय सर को देख रहा हूं और हे भगवान, वह पूरी तरह से जोन में हैं. उनके लिए एक सीन करना बड़ी बात है. वह सिर्फ परफॉरमेंस नहीं देखते हैं, बल्कि कहां से रोशनी आ रही है, बैकग्राउंड कैसा है, पर्दा ठीक से हिल रहा है कि नहीं. सबकुछ पर उनका ध्यान है. मैं उनके काम को देखकर पूरी तरह इम्प्रेस हूं.

कब रिलीज होगी लव एंड वॉर

मेकर्स ने हाल ही में लव एंड वॉर की रिलीज डेट अनाउंस की थी. फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. लव एंड वॉर को नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक भारत के अलग-अलग शहरों में फिल्माया जाएगा. मूवी में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी हैं. कहानी काफी अलग होने वाली है. वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना के साथ छावा में नजर आएंगे.

Also Read- Baaghi 4: खलनायक संजय दत्त के बाद इस पंजाबी एक्ट्रेस की हुई एंट्री, टाइगर श्राफ संग लड़ाएंगी इश्क

Also Read- Thangalaan OTT Release: थियेटर्स के बाद ओटीटी पर आई चियान विक्रम की फिल्म, जानें कहां देख सकते हैं आप

Exit mobile version