Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Stree 2: हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों ने खुले दिन से स्वीकार किया. मूवी सरकट भूत पर बेस्ड है, जो गांव की महिलाओं का अपहरण करता है. अगर आपको ये मूवी पसंद आई है, तो आज हम आपको ओटीटी पर मौजूद कुछ ऐसी ही फिल्मों के नाम बताएंगे, जिसे आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. इसमें भूत: पार्ट वन, रात अकेली है, बुलबुल, परी, 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट शामिल है.
भूत: पार्ट वन
भानु प्रताप सिंह की ओर से निर्देशित फिल्म में विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा जैसे स्टार्स हैं. कहानी समुद्री अधिकारी पृथ्वी की है, जो एक दुखद दुर्घटना में अपनी पत्नी को खो देता है. बाद में वह एक भूतिया जहाज पर जाता है, जहां उसके साथ अजीबोगरीब घटनाएं होती है. आप इस मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
रात अकेली है
हनी त्रेहान की ओर से निर्देशित और नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे स्टारर फिल्म एक हत्या पर बेस्ड है, जो हाई-प्रोफाइल शादी के दौरान होती है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्पेक्टर जटिल यादव का किरदार निभाया है, जिन्हें मामले की जांच के लिए बुलाया जाता है. जैसे-जैसे वह जांच में आगे बढ़ता है, उन्हें दुल्हन के परिवार के रहस्यों का पता चलता है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
Also Read-Laila Majnu OTT: इस ओटीटी पर देखें फिल्म लैला मजनू, कैस-लैला की अधूरी प्रेम कहानी कर देगी इमोशनल
बुलबुल
1880 दशक के बंगाल पर आधारित इस फिल्म में तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं. कहानी एक युवा दुल्हन बुलबुल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके जीवन में तब अंधेरा छा जाता है, जब रहस्यमय और हिंसक घटनाएं उसके परिवार को परेशान कर देती है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट
कृष्णा भट्ट की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अविका गौर और राहुल देव मुख्य भूमिका में हैं. मूवी में तब भयावह मोड़ आता है, जब मेघना के पिता की मौत हो जाती है. वह अपनी मां से बदला लेने के लिए पिता की आत्मा को हवेली में ले जाती है. इस मूवी को हॉटस्टार पर एंजॉय किया जा सकता है.
शैतान
अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका, अंगद राज और जानकी बोदीवाला स्टारर फिल्म शैतान की कहानी एक ऐसे परिवार पर केंद्रित है, जो गंभीर खतरे का सामना करता है, जब उनकी बेटी पर एक अजनबी काला जादू कर देता है. इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय किया जा सकता है.
Also Read-Aahat: 90 दशक के इस हॉरर सीरियल को देख कांप जाती थी रूह, फिर से OTT पर करें एंजॉय