Ananya panday: अनन्या पांडे ने ब्रालेट में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, हर तसवीर है बेहद खूबसूरत 6

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट कर फैंस की धड़कनें तेज कर दी है. अनन्या काफी खूबसूरत है और इन तसवीरों से आपकी नजरें नहीं हटेगी. एक्ट्रेस ब्लू आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही है और इसके साथ उन्होंने ड्रेस से मैच करता ज्वेलरी कैरी किया है.

Ananya panday: अनन्या पांडे ने ब्रालेट में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, हर तसवीर है बेहद खूबसूरत 7

अनन्या पांडे ने ब्रालेट टॉप और स्कर्ट पहना हुआ है. साथ ही ब्लू का श्रर्ग कैरी किया है. हर फोटो में वो अलग अंदाज में दिख रही है. बालों को उन्होंने ओपन रखा है और सेमी कर्ल कराया हुआ है. एक्ट्रेस ने हैदराबाद से तसवीरें शेयर की है. तसवीरों पर यूजर्स कमेंट कर रहे है.

Ananya panday: अनन्या पांडे ने ब्रालेट में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, हर तसवीर है बेहद खूबसूरत 8

अनन्या पांडे की तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कमेंट में लिखा, गॉर्जियस. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप बहुत खूबसूरत लग रही है. एक और यूजर ने लिखा, माशा अल्लाह. एक यूजर ने लिखा, आपकी हर अदा लाजवाब है. कई यूजर्स इसपर हार्ट इमोजी बना रहे है.अनन्या ने कहा, ‘हां, वह क्यूट है. आर्यन पर मेरा क्रश था.’

Ananya panday: अनन्या पांडे ने ब्रालेट में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, हर तसवीर है बेहद खूबसूरत 9

हाल ही में अनन्य, विजय देवरकोंडा के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 में नजर आई थी. इस दौरान अनन्या और विजय ने करण के सवालों को काफी दिलचस्प तरीके से जवाब दिया था. इसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि बचपन में उन्हें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर क्रश था. अनन्या ने कहा, ‘हां, वह क्यूट है. आर्यन पर मेरा क्रश था.’

Ananya panday: अनन्या पांडे ने ब्रालेट में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, हर तसवीर है बेहद खूबसूरत 10

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाइगर के प्रमोशन में लगी हुई है. फिल्म में उनके साथ साउथ स्टार विजय देवरकोंडा है. दोनों स्टारस जमकर फिल्म को प्रमोट कर रहे है. ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये मूवी 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हिन्दी के अलावा फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.