Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. दर्शक सभी स्टारकास्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. एपिसोड में दर्शकों को जेठालाल और बबीता जी की जोड़ी काफी मजेदार लगती है.
अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता इन-दिनों छुट्टियों के मूड में है. एक्ट्रेस अपनी मां को उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर ले गईं. अपनी दुबई यात्रा के दौरान मां-बेटी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
लेटेसेट फोटोज में बबीता जी अपनी मां संग पोज दे रही हैं. मां-बेटी की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. तसवीर में उनकी मां सलवार सूट पहने दिखाई दे रही हैं. वहीं मुनमुन जंप सूट में दिखाई दे रही हैं. मुनमुन ने अपनी खुशी साझा करते हुए लिखा था, “मां अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा से आश्चर्यचकित हूं.
वैसे तो मुनमुन कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं, लेकिन यह यात्रा खास थी, क्योंकि उनकी मां भी उनके साथ थीं. वह अपनी मां को दुबई के सभी लोकप्रिय स्थानों और प्रसिद्ध स्थानों पर ले गई.
खरीदारी करने, खाने से लेकर सभी प्रसिद्ध प्लेस के सामने पोज देने तक, मुनमुन और उनकी मां ने सभी पर्यटक गतिविधियों की झलकियां दीं. मां-बेटी की जोड़ी ने दुबई फ्रेम, दुबई क्रीक, गोल्ड सूक और कई अन्य जगहों को एंजॉय किया.
उन्होंने अबू धाबी की कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की. इसमें वह ब्लू कलर के लॉन्ग ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने सिर को ढक कर रखा है. साथ ही बैकग्राउंड में काफी अच्छा व्यू नजर आ रहा है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”शेख जायद ग्रैंड मस्जिद, अबू धाबी ..”
मुनमुन दत्ता ने अपने सभी ट्रिप के लिए काफी स्टाइलिश ड्रेसेस को चुना, जिसमें ढेर सारे को-ऑर्ड सेट पहने देखा जा सकता है. फ्लोरल से लेकर जियोमेट्रिक प्रिंट तक, मुनमुन हमेशा की तरह क्लासी लग रही हैं.