Lal Salaam OTT Release: रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम 9 फरवरी को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था. हालांकि कमाई के मामले में ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाई थी.

Lal salaam

इस फिल्म का निर्देशन ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है, जो रजनीकांत की बेटी है. इस मूवी में विष्णु विशाल और विक्रांत भी नजर आ रहे हैं. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड और मलयालम में रिलीज की गई थी.

Lal salaam

सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब फिल्म ‘लाल सलाम’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. चलिए आपको बताते हैं कि आप इसे कब और किस प्लेटफार्म पर एंजॉय कर सकते है.

Lal salaam

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर मार्च के पहले वीक में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फाइनल डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

Lal salaam

लाल सलाम की कहानी कसुमुरु नाम के एक गांव में बनाई गई है. विष्णु विशाल (गुरु) और विक्रांत (समशुद्दीन) जो पहले बहुत अच्छे दोस्त थे, एक घटना के बाद अब एक-दूसरे के दुशमन बन जाने हैं.

Lal salaam

मोइदीन भाई का रोल रजनीकांत निभा रहे है. मोइदीन भाई मुंबई से कपड़े का व्यापार करते हैं, उनका गुरु (विष्णु विशाल) और गांव से काफी गहरा संबंध है. जब कसुमुरु के लोग दूसरे गांव से अपमान का सामना करते हैं, तब इस कहानी में एक नया मोड़ आता है.

Lal salaam

रजनीकांत जल्द ही फिल्म वेट्टैयन में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म उनकी 170 वीं फिल्म होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहाद फाजिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वॉरियर और रितिका सिंह भी है.

Lal salaam

इस फिल्म के बाद रजनीकांत बॉलीवुड प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला के साथ पहली बार काम करते नजर आएंगे. अगर फिल्म की बात करे तो फिल्म क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक होगीय जिस में रजनीकांत एक कैमिया करते नजर आएंगे.

Also Read- Maharani 3 OTT Release Date: इंतजार खत्म… हुमा कुरैशी की महारानी 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट