Kundali Bhagya Upcoming Episode : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhayga) में इन दिनों दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने मिल रहा है. प्रीता अक्षय की सच्चाई सबको बताना चाहती है लेकिन उसके पास कोई सबूत नहीं है. वहीं अब करन को भी अक्षय पर शक होने लगा है.

आने वाले एपिसोड म दिखाया जाएगा कि प्रीता सबको सॉरी बोलती है और उसे सब माफ कर देते है. कृतिका कहती है भाभी आप ये सब एक बुरा सपना समझ कर भूल जाओ. मैं अक्षय से बहुत प्यार करती हूं. एक बार फिर से प्रीता पूरे घरवालों के सामने झूठी साबित हो जाती है.

वहीं प्रीता को बेइज्जत होते देख महिरा और शर्लिन काफी खुश होती हैं. रखी ये सारे बातें महेश को बताती रहती है तभी प्रीता उनके पास आती है. रखी कहती है उसे अक्षय के बारे में कोई गलतफहमी हो गई है अक्षय और कृतिका का रिश्ता बहुत पुराना है. अक्षय बुरा लड़का नहीं है.

Also Read: Kundali Bhagya Written Update : अक्षय ने सृष्टि पर लगाया ये इल्जाम, प्रीता को सबके सामने साबित किया झूठा

सृष्टि लूथरा हाउस में जो हुआ उससे काफी ज्यादा अपसेट होती है. वो समीर से फोन पर बात करती है और उससे कहती है कि वो तो बस अपनी बहन का साथ दे रही थी. फिर रात में सृष्टि प्रीता को कॉल कर बोलती है कि जिस इंसान ने मेरी बहन पर इतना घटिया इल्ज़ाम लगाया है ना उसको में बेनकाब कर दूंगी.

पिछले एपिसोड आपने देखा कि अक्षय बताता है कि सृष्टि उससे शादी करना चाहती है इसलिए वो कृतिका की शादी तोड़ना चाहती है. सरला राखी को समझाती है कि आप लोग हम पर भरोसा नहीं कर रहे, जबकि आप इतने दिन से हमारे परिवार को जानते है. सरला काफा नाराज होती है और वहां से चली जाती है.

Posted By: Divya Keshri