Kundali Written Episode : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhayga) में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है, जो शो को और दिलचस्प बना देगा. जारी ट्रैक के अनुसार, करीना इस बात से डर जाती है कि कही प्रीता उसका सच लूथरा हाउस में सबको ना बता दें, इस वजह से वो उसे फोन करती है. लेकिन तब तक करण औऱ प्रीता लूथरा हाउस पहुंच जाते है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण औऱ प्रीता को वापस घर में देखकर राखी बहुत खुश हो जाएगी. प्रीता पूरे घरवालों को बताती है कि अक्षय दुबई से वापस आ गया है और इस बार वो हमेशा के लिए यही रहना चाहता है. वो कृतिका से शादी करना चाहता है और इस वजह से अक्षय कल सुबह यहां आ रहा है. ये सुनकर कृतिका शरमा जाती है और करीना उसे खुशी से गले लगा लेती है.

प्रीता कृतिका से कहती है कि वो उसकी शादी में सारी तैयारी करेगी और कोई कमी नहीं होने देगी. करीना प्रीता की बात सुनकर ऐसा दिखाने की कोशिश करती है कि उसे बहुत खुशी हो रही. लेकिन ऐसा वो सिर्फ इस वजह से करती है कि कही प्रीता उसका सच सबको ना बता दें. माहिरा को करीना बुआ का ये बर्ताव समझ नहीं आता.

Also Read: Kundali Bhagya की प्रीता पिंक बिकिनी में दिखीं हॉट, तो ‘बेपनाह’ एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की बोल्ड तसवीर ने फैंस का बनाया दीवाना

शर्लिन माहिरा से कहती है कि करीना बुआ प्रीता के साथ अच्छा बनने की नाटक कर रही है ताकि उनपर किसी को कोई शक ना हो. उसे समझाती हुए शर्लिन कहती है कि कुछ दिन तुम सिर्फ तामाशा देखो, जैसे ही ये मामला थोड़ा ठंडा होगा, हमदोनों फिर से ऐसा प्लान बनाएगे कि प्रीता घर से बाहर निकल जाएगी.

Also Read: ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस करिश्मा तन्ना ने बेडरूम में कराया बोल्ड फोटोशूट, ब्लैक नाइटी में एक्ट्रेस दिखीं सुपर हॉट

करण प्रीता से कहता है कि वो माहिरा की सच्चाई पूरे घर वालों को बताना चाहता है, लेकिन प्रीता उसे मना कर देती है. वो कहती है कि घर में सबलोग कृतिका की शादी को लेकर बहुत ज्यादा खुश है, ऐसे में ये सब बता कर किसी का मूड खराब नहीं करना चाहिए. आने वाला एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की ‘नायरा’ ने शेयर की 2021 की पहली तसवीर, बोल्ड तसवीर देख फैंस बोले- पूछो एक बार…

Posted By : Divya Keshri