Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) टीआरपी के मामले में सारे शो से काफी आगे है. इन दिनों लोगों को शो का ट्रैक काफी पसन्द आ रहा है. अब तक शो में आपने देखा कि शर्लिन प्रीता के सामने अपने सारे राज खोलती है. वो उसे बताती है कि ऋषभ का असली किडनैपर कौन था.

पृथ्वी सरला लाउस जाकर सरला को प्रीता के साथ हुए बुरे बर्ताब को बताता है. साथ ही सरला को उकसाने की कोशिश करता है. लेकिन उसका ये प्लान फेल हो जाता है औऱ सरला उसकी बातों में नहीं आती है. साथ ही पृथ्वी को अपनी इस हरकत की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण के घर से बेघर होने के बाद प्रीता अपने घर वापसे आने वाली है. लेकिन प्रीता की मुसीबतें यहां खत्म नहीं होती. अपने घर वापसे आने पर उसे राहत नहीं मिलेगी. सरला प्रीता को दुल्हन के रूप में देखकर आग-बबूला हो जाएगी. वो उसे खूब खरी-खोटी सुनाएगी. सरला प्रीता से कहेगी कि यहां तुम वापस नहीं आओगी.

इस बीच प्रीता अपनी मां सरला को समझाने की कोशिश करेगी. वो उसे बताना चाहती है कि ये सब किस वजह से उसने किया है. लेकिन प्रीता की बात वो नहीं सुनेगी. इधर करण प्रीता की यादों में खोया दिखेगा. उसे प्रीता के साथ बिताये गए पुराने दिन याद आएगे. करण की हालत देखकर राखी बेहद दुखी हो जाएगी. राखी करण को ऐसी हालत में शराब नहीं पीने की सलाह देंगी.

Also Read: Khatron Ke Khiladi-Made In India: नागिन फेम निया शर्मा बनीं शो की विनर, इन कंटेस्‍टेंट्स को हराकर किया ट्राफी अपने नाम

पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि माहिरा प्रीता से कहती है कि भले ही तुमने करण से शादी कर ली है लेकिन ये शादी कोई नहीं मानता है. वो फिर से करण से शादी करेगी और महेश लूथरा को जान से मार देगी. अगर प्रीता ने उसके और करण के बीच में आने की कोशिश की तो वो उसे भी मरवा देगी.

Posted By: Divya Keshri