Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
एकता कपूर का टीवी शो कुंडली भाग्य अब ऑफ एयर होने वाला है. शो सात सालों से टीवी पर चला आ रहा था. शो को श्रद्धा आर्या, अद्रिजा रॉय, पारस कलनावत ने अलविदा कह दिया. सीरियल में पारस ने राजवीर का किरदार निभाया था. शो छोड़ने पर एक्टर ने एक लंबा- चौड़ा पोस्ट भी लिखा था. एक्टर को लेकर खबरें आ रही है वह साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 3 में एंट्री करने वाले हैं. अब इसपर पारस ने चुप्पी तोड़ी है.
क्या फिल्म केजीएफ 3 का हिस्सा होंगे पारस कलनावत?
पारस कलनावत ने कुंडली भाग्य छोड़ दिया है. अब वह अगले किस प्रोजेक्ट में दिखेंगे, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच एक्टर ने केजीएफ 3 में अपनी एंट्री पर प्रतिक्रिया दी है. पारस ने इंडिया फोरम से बात करते हुए कहा, ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. फैंस ये जानकर थोड़ी दुखी हो जाएंगे. हालांकि पारस के अगले प्रोजेक्ट के लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा.
पारस कलनावत का इमोशनल पोस्ट
पारस कलनावत ने कुंडली भाग्य के अपने को-स्टार्स के साथ कुछ तसवीरें पोस्ट की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, हर शुरुआत की एक अंत होती है और हर अंत की एक नई शुरुआत है. गुडबॉय आसान नहीं होता और मैं गुडबॉय उस शो को कह रहा हूं जो मेरे दिल के करीब है. इस शो ने मेरी लाइफ में एक मैजिक किया है. उन्होंने पूरी टीम को शुक्रिया कहा है. पारस ने सीरियल में जेनरेशन लीप के बाद एंट्री की थी. एक्टर राजन शाही के शो अनुपमा का भी हिस्सा रह चुके हैं. शो में उन्होंने अनु और वनराज के बेटे का किरदार प्ले किया था.
Also Read- Kundali Bhagya: प्रीता ने 7 साल बाद शो को कहा अलविदा, VIDEO शेयर कर बोली- मेरे दिल में क्या…