Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Kundali Bhagya: टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने एकता कपूर की ओर से निर्मित शो कुंडली भाग्य में प्रीता की भूमिका निभाकर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. हालांकि, साढ़े सात साल तक इसका हिस्सा बने रहने के बाद श्रद्धा ने आखिरकार शो को अलविदा कह दिया है. श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
श्रद्धा आर्या ने शो को कहा अलविदा
कुंडली भाग्य को सात साल समर्पित करने के बाद, श्रद्धा आर्या ने काफी प्यारी यादें बनाई है. इसी को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उनके सह-कलाकार धीरज धूपर, अंजुम फकीह दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में श्रद्धा ने बताया कि शो में अपने पूरे कार्यकाल के दौरान वह किस तरह विकसित हुई हैं.
कुंडली भाग्य अभिनेत्री ने लिखा इमोशनल कैप्शन
कुंडली भाग्य अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आपको विश्वास नहीं होगा कि मैंने इस कैप्शन को कम से कम 25 बार लिखा और हटा दिया है, क्योंकि कुछ यादों को शब्दों में आप बयां नहीं कर सकते हैं. मेरे दिल में इस वक्त क्या चल रहा है, मैं बता नहीं सकती हूं. इस शो को अलविदा कहने का समय आ गया है. मेरी जर्नी काफी अच्छी रही और हमेशा से याद रखूंगी. कुंडली भाग्य का प्रीमियर 12 जुलाई, 2017 को हुआ और तब से यह दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है.