Kundali Bhagya preeta aka shraddha arya photos in Monokini : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है. टीआरपी लिस्‍ट में भी शो का दबदबा है. शो में संस्कारी बहू का रोल करने वाली प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और बोल्ड हैं. उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. अब उनकी एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो ब्‍लैक मोनोकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं.

इस तसवीर में श्रद्धा आर्या समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. इस मोनोकिनी में अटैच ट्रांसपेरेंट लुक उन्‍हें और दिलकश बना रहा है. मोनोकिनी में श्रद्धा आर्या का अंदाज कमाल नजर आ रहा है. यह तसवीर मालदीव की है जब वह पिछले साल यहां हॉलीडे इंज्‍वॉय करने पहुंचीं थी.


श्रद्धा आर्या की ये बोल्ड तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि ये लेटेस्ट तसवीर नहीं है फिर भी फैंस इन्हें देखते ही फिदा हो जा रहे है. बता दें कि श्रद्धा अक्सर हिना के साथ तसवीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती है, जो फैंस को बेहद पसन्द आते है. वहीं, इन तसवीरों पर फैंस दिल वाला इमोजी और आग वाला इमोजी शेयर कर कमेंट कर रहे हैं.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘बबीता जी’ ने स्‍टाइलिश ड्रेस में शेयर की ये बोल्‍ड तसवीर, फैंस बोले – टप्‍पू क्‍यों अभी तक…

एक्ट्रेस श्रद्धा टीवी जगत के लिए नया चेहरा नहीं हैं, क्योंकि इससे पहले भी वो कई सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं. इससे पहले श्रद्धा आर्या ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल श्रद्धा कुंडली भाग्‍य में अपने किरदार प्रीता से लोगों का दिल जीत रही हैं.

श्रद्धा ने साल 2018 में बड़े बिजनेसमैन जयंत से धूम-धाम से सगाई की थी. सगाई के बाद जयंत ने उनके सामने शर्त रखी कि अब वो अपना टीवी करियर छोड़ दे. फिर जल्द दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने करियर को चुनते हुए जयंत से सगाई तोड़ दी. इस समय वो टीवी की मशहूर अभिनेत्री के रूप में पहचान बना चुकी हैं.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : गजब की हॉट है तारक शो की ‘अं‍जलि भाभी’, एक्ट्रेस की इस बोल्ड तसवीर पर फिदा हुए फैंस