Nikaah Song: ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या का नया गाना निकाह रिलीज हो गया है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गाने के बोल फरमान ने लिखे है. सॉन्ग में एक्ट्रेस की शादी उनके आशिक से ना होकर किसी और से हो जाती है. ये काफी दर्द भरा गाना है और इसके लिरिक्स बड़े प्यारे है. बता दें कि श्रद्धा आर्या ने कुछ दिन पहले ही नेवी ऑफिसर से शादी की है.