Kuch Rang Pyaar Ke Aise : सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 (Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3) स्टार शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) इन दिनों कई वजहों से चर्चा में हैं. कुछ समय पहले ही हिना खान के साथ उनका गाना बारिश बन जाना रिलीज हुआ था. अब एक्टर ने एक थोब्रैक वीडियो पोस्ट किया हैं, जिसमें उनके साथ एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) डांस कर रही हैं. वीडियो पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 का नया प्रोमो आ चुका है, जिसमें देव और सोनाक्षी को देखकर फैंस खुश हो गए है. इस बीच शाहीर शेख ने ये रील वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को सरप्राइज दे दिया है. इसे शेयर कर उन्होंने हैशटैग सिलीगुड़ी डेज लिखा है. वीडियो में ब्लैक और ब्लू आउटफिट में वो डांस करते दिख रहे है.

देव और सोनाक्षी के इस क्यूट वीडियो पर फैंस प्यार लुटा रहे है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, इस वीडियो ने दिल खुश कर दिया. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, देव और सोनाक्षी का इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, क्या बात है आपलोग जल्दी से टीवी पर आओ. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों की जोड़ी सबसे अच्छी है. कई यूजर्स शो के बारे में भी कमेंट में पूछ रहे है.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का दिल छूने वाला ये सॉन्ग कभी नहीं हो पाया रिलीज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO

गौरतलब है कि कुछ रंग प्यार के ऐसे भी का ये तीसरा पार्ट है, जो जल्द ही टीवी पर आने वाला है. शो के दो प्रोमो रिलीज कर दिए गए है. इस बार शो का टैगलाइन है देव और सोनाक्षी के रिश्तों की गहराई में प्यार है या दरार. पहले प्रोमो को देखने के बाद से ही शो को लेकर फैंस में बेताबी है जानने के लिए कि इस बार नया क्या होने वाला है.

वहीं, बात करें एरिका की तो हाल ही में टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी 2020 की लिस्‍ट में एक्ट्रेस टॉप पर थी. उन्होंने टीवी की कई एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 पर पहुंची है. वहीं, शाहीर शेख अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खबर में है. एक्टर जल्द ही पिता बनने वाले है. उनकी पत्नी रुचिका कपूर प्रेग्नेंट हैं.