Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मंगलवार की सुबह एक्टर गोविंदा को लेकर बड़ी खबर आई, जिसे जानकर फैंस काफी परेशान हो गए. गलती से गोविंदा के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनके पैर से गोली निकाल लिया गया है. डॉक्टर्स और उनके मैनेजर ने बताया कि उसकी हालत अभी स्थिर है और वह खतरे से बाहर है. मैनेजर ने बताया ये घटना सुबह 4:45 बजे हुई, जब एक्टर कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे. फिलहाल वो अस्पताल में एडमिट है.
कृष्णा अभिषेक ने कहा- वह ठीक है
गोविंदा ने एक ऑडियो मैसेज जारी कर फैंस को अपना लेटेस्ट हेल्थ अपडेट दिया. अब एचटी सिटी ने कृष्णा अभिषेक से उनके मामा के तबीयत के बारे में बताया. कृष्णा ने बताया, वह ठीक है और कश्मीरा उनसे मिली. मैं अभी ऑस्ट्रेलिया में हूं. वह कुछ दिनों में डिस्चार्ज हो जाएंगे. वहीं, कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह एक्टर से मिलने अस्पताल पहुंची थी. उनका वीडियो भी सामने आया था.
गोविंदा की बेटी बोली- पापा की हेल्थ अब काफी बेहतर है
गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने बताया, मेरी मां और भाई उनसे मिलने अस्पताल गए थे. वह ठीक हो रहे हैं. मैं उनके सारे फैंस से रिक्वेस्ट करूंगी कि वो उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करें. वहीं, गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को बताया, फिलहाल मैं पापा के साथ आईसीयू में हूं. मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती अभी, लेकिन मैं भरोसा दिलाती हूं कि पापा की हेल्थ अब काफी बेहतर है. गोली लगने के बाद पापा की सर्जरी हुई और ये सक्सेसफुल रही. सारे टेस्ट डॉक्टर्स ने कर लिए है और रिपोर्ट अच्छी आई है.
Also Read- Govinda Shot Update: सुबह-सुबह रिवॉल्वर लेकर गोविंदा कहां जा रहे थे ? मैनेजर ने दी यह अपडेट
Also Read- Govinda Shot: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, ICU में भर्ती