Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन-अभिनेता कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की वापसी पॉपुलर द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में हो गई है. शो में वो सपना का किरदार निभाती है, जिसका मसाज पार्लर है. कृष्णा के इस किरदार ने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई है. हालांकि इस सीजन के शुरूआत में वो शो से गायब दिखे थे. अब एक बार फिर से उनकी वापसी हो गई है. लेकिन क्या आप जानते है एक एपिसोड के लिए एक्टर कितना चार्ज करते है.
कपिल शर्मा शो में वापसी के लिए कृष्णा अभिषेक ने ली मोटी फीस
कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी दर्शकों को काफी पसन्द आती है. कपिल शर्मा शो का जब प्रोमो आया, तो फैंस उसमें कृष्णा को देखकर काफी खुश हो गए. Siasat की एक रिपोर्ट की मानें तो कृष्णा प्रति एपिसोड 10-12 लाख चार्ज करते हैं. हालांकि लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने पैसों के मुद्दों के बारे में कहा था. लेकिन अब लगता है कि उनकी फी में इजाफा हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो कृष्णा प्रति एपिसोड 10 लाख से अधिक चार्ज कर सकते हैं. हालांकि, अभी सही अमाउंट का खुलासा नहीं किया गया है.
कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात
बीते दिनों कपिल के आवास पर रिहर्सल के पहले दिन अभिनेता का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस बारे में कृष्णा अभिषेक ने कहा, ‘कीकू (शारदा) ने मुझे देखते ही गले लगा लिया. मैंने अर्चना पूरन सिंह जी से फोन पर बात की और वो भी मेरी वापसी को लेकर काफी उत्साहित थीं. कपिल भी बेहद खुश थे और उन्होंने गर्मजोशी से मेरा अभिवादन किया. जैसा कि मैंने अपने पिछले इंटरव्यू में कहा था, कोई प्रतिद्वंद्विता या श्रेष्ठता नहीं है, और हम अपनी स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए एक साथ बैठते हैं, हम अब भी वही कर रहे हैं.