अल्लू अर्जुन का मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का बीते दिनों पोस्टर जारी हुआ और कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें अल्लु अर्जुन बिल्कुल ही नये अंदाज में दिखाई दिए. टीजर में ये सुना जाता है कि अगर जंगल में कोई जानवर दो कदम पीछे ले तो समझा शेर आया है, लेकिन जब शेर ही दो कदम पीछे ले तो समझा पुष्पा आया है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां दर्शक पोस्टर को लेकर गदगद हैं, वहीं केआरके ने अल्लु अर्जुन के लुक का जमकर मजाक उड़ाया है.

केआरक ने पुष्पा 2 का जमकर उड़ाया मजाक

खुद को क्रिटिक्स बताने वाले केआरके ने अल्लु अर्जुन की फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा, यह #Pushpa2 का पोस्टर है और मैं भ्रमित हूं… मैं नहीं समझ सकता, यह #लक्ष्मी2 है या #कंचना? यह पुष्पा सीक्वल बिल्कुल नहीं लगता है. हालांकि फैंस केआरके से बिल्कुल भी सहमत नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि ”साउथ की फिल्मों में पहले ही सस्पेंस नहीं उठाया जाता है… पुष्पा 2 फिर कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आ रहा है”.


पुष्पा 2 पोस्टर

पोस्टर अल्लू अर्जुन को बिल्कुल अलग अवतार में दिखाता है. जहां वह देवी काली मां के समान दिखते हैं. वो स्वैग को एक अलग ही स्तर पर ले गए है. निर्माताओं ने पुष्पा 2 का हिंदी में डब किया गया टीजर जारी कर दिया है. वीडियो पुष्पा के जेल से भागने के बाद से शुरू होता है क्योंकि वे भी बात करते हैं कि वह कितना महान था. टीजर के अंत में पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन की एक झलक सामने आती है जो टाइगर के सामने खुद को शॉल लपेटे नजर आते हैं और अपना सिग्नेचर स्टेप करते हैं. इसके बाद लोग पुष्पा के वापस आने का जश्न मनाते हैं.

Also Read: Roadies कर्म या कांड में टीम लीडर के तौर पर दिखेंगे प्रिंस नरूला, कहा- रोलरकोस्टर राइड के लिए चुनौतियों…