Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने फिल्म मिमी से खूब सुर्खियों बटोरीं. कृति की एक्टिंग की सबने तारीफ की. अब एक्ट्रेस अपनी फिल्म हम दो हमारे दो को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसके गाने भी खासा पसन्द किए जा रहे है. सॉन्ग बांसुरी में बरेली की बर्फी फेम एक्ट्रेस ब्लैक लहंगे में बेहद खूबसूरत लगी. लेकिन क्या आप इस लहंगे की कीमत जानते है.
फिल्म हम दो हमारे दो में कृति सेनन के अपोजिट राजकुमार राव हैं. फिल्म का गाना बांसुरी कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है. इस गाने में कृति ब्लैक लहंगे में बेहद कमाल लग रही है. हाई स्लिट स्कर्ट और एम्ब्रॉइडर्ड स्लीवलेस चोली में वो किसी खूबसूरत हसीना से कम नहीं लग रही.
इस आउटफिट के साथ कृति सेनन ने बालों को सेमी कर्ल कराया था. साथी ही आखों को kohl-rimmed स्मोकी लुक दिया था. एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज देखकर फैंस उन्हें बस देखते रह गए थे. आउटफिट की बात करें तो इसकी कीमत 89 हजार रुपये का है और इसे फैशन डिजाइनलर नीता रोहरा ने डिजाइन किया है. इतने में iPhone खरीद सकते है आप.
आप इसे नीतू रोहरा की वेबसाइट से खरीद कर अपने वॉर्डरोब में रख सकती है. वहीं अगर गाने की बात करें बांसुरी सॉन्ग को Asees Kaur, देव नेगी और सचिन-जिगर ने गाया है. इसका म्यूजिक काफी जबरदस्त है और इसे सुनने के बाद आप भी इसके बोल गुनगुनाने लगेगे.
वहीं, कृति सेनन क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में ने वाली हैं. शो का प्रोमो जारी किया गया है जिसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ डांस करते दिखी. रेड कलर के गाउन में एक्ट्रेस बेहद हसीन दिखी और दोनों ने फिल्म लुका छुपी के गाने पर डांस किया.