Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और वरुण धवण की फिल्म भेड़िया सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. बीते दिनों दोनों स्टॉर्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए झलक दिखला जा के मंच पर पहुंचे थे. यहां सभी ने ढेर सारी मस्ती की. हालांकि शो के दौरान ही वरुण धवण ने कृति और प्रभास के रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया.
वरुण धवण ने कृति को लेकर कही ये बात
दरअसल वरुण धवन और कृति सेनन बैठे थे. जिसके बाद शो में, जज और फिल्म निर्माता करण जौहर ने वरुण से बॉलीवुड की कुछ सिंगल हिरोइन का नाम लेने के लिए कहा. वरुण ने जो लिस्ट दी, उसमें से कृति का नाम गायब था. वीडियो में, करण वरुण से सवाल करते हैं कि कृति का नाम लिस्ट में क्यों नहीं था. वरुण जवाब देते हैं, ”कृति का नाम इसीलिये नहीं था, क्योंकि कृति का नाम किसी के दिल में है. एक आदमी है, जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका पादुकोण के साथ.
Whaaaaaaattt 😯😁🥰💖…… Joo meyy soch raha hoo, voo aap log bii?!😌😹🤔🤔. #KritiSanon #Prabhas𓃵 !! #ProjectK 🪐 pic.twitter.com/F3s91EyFwe
— Jai Kiran💟🧚♂️♟️ (@Kiran2Jai) November 27, 2022
क्या प्रभास को डेट कर रही है वरुण
वरुण की बात सुनकर कृति ने गुस्से में अपने हाथ खड़े कर दिए और आसपास के लोग हंस पड़े. हालांकि वरुण ने सीधे तौर पर प्रभास का नाम नहीं लिया, लेकिन अंदर ही अंदर कंफर्म कर दिया. बता दें कि प्रभास दीपिका के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं. प्रभास और कृति ओम राउत के महाकाव्य आदिपुरुष में एक साथ अभिनय कर रहे हैं, जो रामायण का रीमेक है, जिसमें सैफ अली खान और सनी सिंह भी हैं. हालांकि अभिनेता अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.
Also Read: कृति सेनन से पैपराजी ने पूछा आपका पार्टनर नहीं है…पुष्पा स्टाइल में अदाकारा ने दिया जवाब, VIDEO
इन फिल्मों में दिखेंगी कृति सेनन
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति को हाल ही में भेड़िया में देखा गया था. हॉरर-कॉमेडी में वरुण धवन भी मुख्य भूमिका में हैं. आदिपुरुष के अलावा, कृति दो एक्शन फिल्मों शहजादा और गणपत में अभिनय करेंगी. उन्होंने हाल ही में रिया कपूर के साथ अपनी फिल्म की घोषणा की है. इसमें वह तब्बू और करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.