Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
कॉफी विद करण सीजन 8 दिलचस्प रहा है. इसकी शुरुआत दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के एक चैट शो में शादीशुदा जोड़े के रूप में पहली बार आने से हुई. फिर हमने काजोल, रानी मुखर्जी, आदित्य रॉय कपूर, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर जैसे स्टार्स को देखा.
अब, अगले एपिसोड में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को करण जौहर के सवालों का जवाब देते हुए देखेंगे. फिल्म निर्माता अभिनेत्रियों से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें पूछेंगे.
करण जौहर के शो में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर परिवार से लेकर लव लाइफ तक सब पर चर्चा करती हैं. मजेदार रैपिड राउंड सेगमेंट के दौरान, करण जौहर पूछते हैं कि जाह्नवी के स्पीड डायल पर कौन है.
मिली अभिनेत्री का कहना है कि उनके पिता, उनकी बहन ‘खुशी’ स्पीड डायल पर हैं और वह शिखर पहाड़िया की ओर इशारा करते हुए ‘शिखू’ का नाम भी लेती हैं.
फिर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. अभिनेत्री की बातों से लगता है कि उन्होंने पब्लिक में अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. बता दें कि जाह्नवी कपूर और शिखर पहले एक दूसरे को डेट करते थे. हालांकि बीच में दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि अब ये स्टार्स फिर से साथ आ गए हैं.
कई बार ऐसा हुआ है, जब जाह्नवी और शिखर को एक साथ देखा गया है. शहर में घूमने से लेकर उज्जैन में मंदिर की यात्रा के दौरान, जाह्नवी और शिखर अक्सर एक दूसरे संग टाइम बिताते हैं.
प्रोमो में हम जान्हवी कपूर को चाचा अनिल कपूर की नकल करते हुए भी देखा जा सकता हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एक पार्टी में उन्होंने अपने दोस्तों को रैपिड फायर सेशन के लिए तैयार किया था और नव्या नवेली नंदा को लगा कि वह इसके लिए तैयार नहीं हैं.
यह पहली बार है कि खुशी कपूर ने कॉफी विद करण में आई हैं. उन्होंने द आर्चीज के साथ बॉलीवुड में बॉलीवुड में एंट्री की, जिसमें सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना थे. यह एपिसोड जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगा.
Also Read: गीले बाल-नशीली आंखे… Janhvi Kapoor ने कातिलाना अदाओं से लगाई आग, फैंस बोले- सर्दियों में पूरे माहौल को…