Koffee With Karan 7: शाहरुख खान में है ये बुरी आदतें? गौरी खान ने शो पर किया खुलासा

पॉपुलर कॉफी विद करण 7 के लेटेस्ट एपिसोड में गौरी खान अपनी दोस्तों महीप कपूर औऱ भावना पांडे के साथ नजर आई. इस दौरान गौरी ने शाहरुख और अपने बच्चों को लेकर कई खुलासे किए. गौरी ने बताया वो किंग खान की किन आदतों को वो अपने बच्चों में नहीं चाहती.

By Divya Keshri | September 22, 2022 12:06 PM
an image

Koffee With Karan 7: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 में नजर आई. इस दौरान गौरी ने पिछले साल अपने बेटे आर्यन खान के ड्रग क्रूज केस में गिरफ्तारी पर बात की. ऐसे कई पर्सनल सवालों का गौरी ने बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि वो कुछ आदतें ऐसी है जो वो अपने बच्चों में नहीं चाहती.

जानें शाहरुख खान की आदतें

गौरी खान ने कॉफी विद करण 7 में अपने पति और सुपरस्टार शाहरुख खान के बारे में बात की. गौरी ने रैपिड-फायर राउंड में खुलासा किया कि वो एक्टर की कुछ बुरी आदतें अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम में वो विरासत में नहीं चाहती. करण जौहर ने उनसे शाहरुख खान की एक क्वालिटी का नाम लेने के लिए कहा जो वो चाहती है उनके बच्चों में हो.

गौरी खान ने इसपर कहा, मुझे खुशी है कि शाहरुख खान के पास कोई ऐसा गुण नहीं हैं, जिसमें गुणवत्ता नहीं हो. वे कभी टाइम पर नहीं होते, वे समय के पाबंद हैं और वे 100 घंटे बाथरूम में नहीं बिताते हैं. मुझे खुशी है कि उनके पास ये नहीं है. गौरी ने ये भी बताया कि वो अपना डाउनटाइम बाथरूम में बिताते है.

Also Read: Koffee With Karan 7: कॉफी विद करण में रणबीर कपूर नहीं होंगे शामिल, इसके पीछे एक्टर ने बताई ये वजह
गौरी खान का खुलासा

गौरी खान खुलासा किया कि सुपरस्टार को टीवी देखने और यहां तक कि कभी-कभी अपने बाथरूम में बैठकर किताबें पढ़ने में मजा आता है. साथ ही गौरी ने शाहरुख खान की तारीफ भी की. गौरी ने कहा कि वो मल्टी-टास्किंग है और ये गुण वो अपने बच्चों में चाहती है. बता दें कि गौरी के साथ महीप कपूर और भावना पांडे नजर आई.

सुहाना खान का डेब्यू

वहीं, गौरी खान ने अपनी बेटी सुहाना खान के डेटिंग सलाह के बारे में कहा था, “कभी भी दो लड़कों को एक साथ डेट न करें.” बता दें कि सुहाना जल्द ही फिल्मों में आने वाली है. वो जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू कर रही है. फिल्म अगले साल नेटफिल्क्स पर रिलीज होगी.

Exit mobile version