KL Rahul Athiya Shetty Wedding: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी आज (23 जनवरी) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. राहुल-आथिया आज शाम सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक हो जाएंगे. शादी से जुड़ी सभी तैयारियां हो चुकी हैं. वहीं बीते रविवार को संगीत सेरेमनी हुई. जिसमें दूल्हा-दुल्हन के साथ पूरे परिवार ने इस मौके पर जमकर मस्ती की. करीब तीन साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया.

राहुल-आथिया 100 करीबी मेहमानों के बीच लेंगे सात फेरे

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी खंडाला हाउस में बेहद करीबी लोगों के बीच होगी. इस शादी समारोह को प्राइवेट रखा जाएगा. शादी में परिवार के साथ बहुत करीबी 100 लोगों को बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार, शादी में ‘नो फोन पॉलीसी’ में होगी. शादी के बाद ही कपल और परिवार की ओर से आधिकारिक जानकारी और फोटो शेयर की जाएगी. इससे पहले किसी भी तरह के फोटोज क्लिक करने की इजाजत नहीं दी गई है. बताया जा रहा है शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन प्लान किया गया है. इसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई हस्तिायां शामिल होंगी.


तीन साल डेट करने के बाद किया शादी का फैसला

गौरतलब है कि राहुल और आथिया की दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. करीब 3 साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. शादी को लेकर बीते साल दिसम्बर में ही सबकुछ फाइनल हुआ था. सुनील और माना शेट्टी ने शादी को लेकर सबकुछ स्पेशल तरीके से प्लान किया है. वहीं बिते रविवार को हुए संगीत में अथिया और राहुल ने फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया. साथ ही कुछ स्पेशल परफॉर्मेंस भी हुई. जिसमें रोहन श्रेष्ठ, क्रिकेटर वरुण आरोन, ऋतिक भसीन और गिप्पी ग्रेवाल है. एक्ट्रेस की दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर ने भी डांस किया. वहीं, मीका सिंह ने भी इसमें अपने परफॉर्मेस दी.

Also Read: KL Rahul Athiya Shetty Sangeet: संगीत सेरेमनी का वीडियो वायरल, इतने बजे अथिया-राहुल खंडाला में लेंगे सात फेरे