Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस ने हाल ही में बैक-टू-बैक दो सुपरहिट फिल्में दी है. जिसमें पहली फिल्म कार्तिक आर्यन संग भूल भूलैया 2 थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. वहीं दूसरी फिल्म जुगजुग जियो है, फिल्म में कियारा के साथ वरुण धवण, अनिल कपूर और नीतू कपूर है. फिल्म ने हाल ही में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. अब एक्ट्रेस ने अपने जबरे फैन को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया है.
कियारा आडवाणी के लिए फैन ने किया था कुछ स्पेशल
कियारा आडवाणी से पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि कोई एक लड़के ने उनके लिए अब तक का सबसे पागलपन भरा काम क्या किया है. इसपर कियारा आडवाणी ने एक फैन के बारे में बात करते हुए कहा, कि वह उनसे मिलने के लिए अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर चढ़ गया था. कियारा ने बताया, “एक आदमी ने मेरे लिए अब तक का सबसे पागलपन भरा काम किया है? यह वास्तव में एक फैन था. मैं यह नहीं कहने वाली हूं कि मैं कौन सी मंजिल पर रहती हूं, लेकिन मैं बहुत ऊंची मंजिल पर रहती हूं. ऐसे में उस फैन ने मुझ तक पहुंचने के लिए लिफ्ट ना लेकर सीढ़ियां चढ़ गया और मुझसे मिला. मुझे याद है जब वह आया था, तो उसे बहुत पसीना आ रहा था. मैंने पूछा, ‘क्या हुआ? क्या तुम ठीक हो? क्या तुम बैठना चाहते हो? क्या तुम्हें पानी चाहिए?’ जब मैंने पूछा कि तुम यहां आने के लिए लिफ्ट ले सकते थे, तो फैन ने कहा कि वह बस उसे दिखाना चाहता था कि वह उसके लिए कितनी मायने रखती है. कियारा ने बताया था कि वह एक प्यारा फैन था. हालांकि ये काफी डरावना था.
कियारा आडवाणी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
कियारा आडवाणी पिछली बार फिल्म भूल भूलैया 2 और जुगजुग जियो में देखी गई थी. फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था. एक्ट्रेस अब गोविंदा नाम मेरा है दिखाई देंगी. वह इसमें विक्की कौशल के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी. उनके पास राम चरण के साथ RC15 भी है.