Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बॉलीवुड की एक फेमस जोड़ी बहुत जल्द विवाह बंधन में बंधने वाली है. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इसी माह सात फेरे लेने वाले हैं. इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गयी है.
वेडिंग फंक्शन 6 फरवरी से शुरू
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की वेडिंग फंक्शन 6 फरवरी से शुरू होने वाली है. जो 8 फरवरी तक चलेंगे. दोनों की शादी की कई खबरें मीडिया जगत में चल रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी एक आलीशान महल में होने वाला है.
जैसलमेर के आलीशान पैलेस में होगी सिद्धार्थ और कियारा की शादी
बताया जा रहा है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी जैसलमेर के आलीशान सूर्यगढ़ पैलेस में होने वाला है. बताया जा रहा है कि इसके लिए सूर्यगढ़ पैलेस में 84 कमरे बुक किये गये हैं. बताया जा रहा है कि इस आलीशान महल में जिस कमरे को शादी के लिए बुक किया गया है, उसके एक रात का किराया 1 लाख 30 हजार रुपये है.
केएल राहुल और अथिया शेट्ठी के बाद दूसरी सबसे बड़ी शादी
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्ठी इसी साल जनवरी में विवाह बंधन में बंधे. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही. इस फेमस शादी के बाद अब दूसरी सबसे बड़ी शादी सिद्धार्थ और कियारा के बीच होगी.
लंबे वक्त से रिलेशनशिप में रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी के रिलेशनशिप में रहे. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी काफी चर्चा में रही. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने एक साथ फिल्म शेरशाह में काम किया था. उस फिल्म के बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर रिलेशनशिप में आये.