Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव का नया गाना “अभी बतिया बा” फैंस के बीच धूम मचा रहा है. म्‍यूजिक वीडियो में खेसारी के साथ खूबसूरत डिंपल सिंह नजर आ रही हैं, जिनकी केमिस्‍ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

रिलीज होते ही गाने पर छा गए व्यूज

अभी बतिया बा गाने को यूट्यूब पर एबी ट्यून चैनल पर रिलीज किया गया है. खबर लिखे जाने तक, इस गाने को सिर्फ 3 घंटों में 1 लाख 46 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस गाने को बार-बार देख रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं.

खेसारी का मस्त अंदाज और डिंपल की अदाएं

गाने में खेसारी लाल यादव का मस्त अंदाज देखने को मिलता है. वह डिंपल सिंह को मजेदार अंदाज में छेड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं, डिंपल अपने ग्लैमरस लुक और जवाबी अंदाज से गाने में चार चांद लगा रही हैं.

फैंस ने कॉमेंट सेक्शन में की जमकर तारीफ

कॉमेंट सेक्शन में फैंस ने खेसारी की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. किसी ने लिखा, “भोजपुरी में खेसारी भैया के गानों को टक्कर देने वाला कोई नहीं.” वहीं, दूसरे ने कहा, “इस गाने में मजा ही आ गया.”

अभी बतिया बा बना डांस फ्लोर का नया एंथम

यह गाना एक परफेक्ट भोजपुरी डांस नंबर है, जो न सिर्फ म्‍यूजिक लवर्स को पसंद आ रहा है, बल्कि ट्रेंडिंग लिस्ट में भी अपनी जगह बना रहा है. खेसारी और डिंपल की जोड़ी ने इसे और भी खास बना दिया है.

Also read: Maroon Color Sadiya: 216 मिलियन दर्शकों पर चढ़ा मरून कलर सड़िया का जादू, निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी ने मचाया गर्दा

Also read: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और सुपर स्टार खेसारी लाल में जादे मालदार कौन?