Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Khatron Ke Khiladi 14 Grand Finale: रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. शो कलर्स पर 27 जुलाई को शुरू हुआ था और इसमें 12 सेलेब्स ने भाग लिया. हर एपिसोड के साथ शो और भी ज्यादा रोमांचक होता गया. कई टर्न एंड ट्विस्ट से भरे शो का इस सीजन विनर कौन बनेगा, ये जानने के लिए दर्शक बेताब है. चलिए आपको बताते हैं इसके आखिरी एपिसोड के बारे में.
कब है खतरों के खिलाड़ी 14 का ग्रैंड फिनाले
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का ग्रैंड फिनाले 15 सितंबर 2024 को होगा. हालांकि इसका टेलीकास्ट अभी नहीं होगा. नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो, फिनाले 28 सितंबर को दर्शक टीवी पर देख पाएंगे.
टॉप 3 फाइनलिस्ट कौन हो सकते हैं
गॉसिप टीवी के एक ट्वीट की मानें तो, खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में टॉप 3 में करणवीर मेहरा, कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी हो सकते हैं. तीनों में से कोई एक ही विनर बन सकता है. हालांकि ऑफिसियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुआ है.
खतरों के खिलाड़ी 14 के ग्रैंड फिनाले में कौन होगा खास गेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केकेके 14 के ग्रैंड फिनाले में आलिया भट्ट और वेदांग रैना अपनी आने वाली फिल्म जिगरा को प्रमोट करते दिखेंगे. मूवी का टीजर जारी हो चुका है. फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें आलिया और वेदांग भाई-बहन के किरदार में दिखे है. फैंस के लिए फिनाले काफी जबरदस्त होने वाला है.
खतरों के खिलाड़ी 14 में किस सेलेब्स ने लिया भाग
इस सीजन शो में खतरों से खेलते कृष्णा श्रॉफ, असीम रियाज, गशमीर महाजनी, नियति फतनानी, निमृत कौर अहलूवालिया, सुमोना चक्रवर्ती, आशीष मेहरोत्रा, अदिति शर्मा, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट करण वीर मेहरा और शिल्पा शिंदे दिखे.